उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा ने पीएम मोदी के कूड़ा-कचरा उठाने पर जमकर की तारीफ, बीजेपी पर कसा तंज

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्लास्टिक का कूड़ा बीनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. हरीश रावत ने ट्वीट कर पीएम मोदी के इस कदम की तारीफ के साथ ही तंज भी कसा है.

हरीश रावत.

By

Published : Oct 14, 2019, 9:49 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 7:40 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्लास्टिक का कूड़ा बीनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. हरीश रावत ने ट्वीट कर पीएम मोदी के इस कदम की तारीफ के साथ ही तंज भी कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता समाज में जो वैचारिक कूड़ा डाल रहे हैं उसे कौन उठाएगा? वहीं हरीश रावत ने तंज के साथ बीजेपी को घेरने की भी कोशिश की है.

गौर हो कि पीएम नरेंद्र मोदी ने महाबलीपुरम के तट पर बीते दिन स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को साफ-सफाई का संदेश दिया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी और इससे जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि शनिवार सुबह ममल्लापुरम में एक बीच पर 30 स्वच्छता अभियान चलाया.

साफ-सफाई करते पीएम मोदी.

जिसके बाद पीएम मोदी ने बीच पर उठाए गए कचरे को होटल स्टाफ जेयाराज को सौंपा था. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्लास्टिक का कूड़ा बीनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. साथ ही हरीश रावत ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज भी कसा.उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता समाज में जो वैचारिक कूड़ा डाल रहे हैं उसे कौन उठाएगा?

Last Updated : Oct 14, 2019, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details