उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Politics: हरदा बोले- लोगों को धर्म की अफीम चटा रही बीजेपी, हरक सिंह रावत के चुनाव लड़ने पर ली चुटकी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर हरक सिंह रावत भी चुटकी ली. हाल ही में हरक सिंह रावत ने हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, जिसके लिए उन्होंने हरीश रावत को कुर्बानी देने को कहा था, जिस पर हरदा ने मजे लेते हुए कहा कि पहले भी मेरी कुर्बानी लेने के चक्कर में कुछ लोगों ने कांग्रेस की कुर्बानी ले ली थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 9:00 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 9:28 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान.

ऋषिकेश: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान के बाद देश में राजनीति पारा हाई है. राहुल के बयान पर बजट सत्र के दौरान लोकसभा में भी हंगामा हुआ, जिस पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान आया. उन्होंने कहा कि राहुल के बयान को सही बताते हुए कहा कि देश जरूर बदलते हैं, लेकिन सत्य नहीं बदलता. राहुल गांधी के सवालों और मुद्दों का जवाब मोदी सरकार के पास नहीं है.

केंद्र के साथ ही हरीश रावत ने उत्तराखंड की धामी सरकार को भी लपेटे में लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में जनहित के मुद्दों को उठाने वाले विधायक को उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही से निलंबित किया जा रहा है. यह न सिर्फ केंद्र, बल्कि राज्य में भी विपक्ष को खामोश करने की कोशिश है.
पढ़ें-Gairsain Budget Session 2nd Day: जबरदस्त हंगामेदार रहा दूसरा दिन, शोर-शराबे के बीच 6 विधेयक पुनर्स्थापित, अधिनियम बने 12 विधेयकों की जानकारी दी

हरीश रावत ने कहा कि अभीतक विकास और जनहित से जुड़े मामलों को लेकर विपक्ष सदन में आवाज उठाता था, तो कई दफा कार्यवाही बाधित होती थी, लेकिन अब इसका उल्टा हो रहा है. सत्तारूढ़ दल के नुमाइंदे लोकसभा की कार्यवाही को बाधित करने में लगे हैं. पहले माइक बंद किए जा रहे थे, तो अब हंगामे के जरिए लोकसभा की कार्यवाही नहीं चलने दी जा रही है.

हरीश रावन का मानना है कि बीजेपी ने न सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं को बल्कि जनता को भी बताने की कोशिश है कि खबरदार हमारे नेता के खिलाफ कोई कुछ नहीं बोल सकता. हरदा ने उद्योगपति गौतम अडाणी को लेकर भी सरकार पर सवालों की बौछार की.
पढ़ें-Budget Session: प्रीतम सिंह बोले- सदन में हंगामा करना हमारा मकसद नहीं, BJP ने गैरसैंण को गैर रखा

कांग्रेसी विधायकों के निलंबन का नाराज गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान विपक्षी विधायकों के निलंबन को लेकर भी हरदा बेहद नाराज दिखें. उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि बेरोजगारी, भर्ती घोटाले, अंकिता हत्याकांड, महंगाई और किसान के मुद्दे सदन में उठे.

हरदा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को विधानसभा तक पहुंचने से रोकने से साफ है कि सरकार घबरा गई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बजट सत्र के दौरान सिर्फ राज्यपाल का अभिभाषण में नारे लगाना ही बाकी रह गया था. उन्होंने अभिभाषण की कार्यवाही को लेकर राज्यपाल को मीडिया के सामने लाने को विधानसभा का अपमान बताया.

हरीश रावत ने दोगुनी जीडीपी के दावे को जुमला बताया: सदन में सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण की जो रिपोर्ट पेश की है, उसे हरीश रावत ने जुमला बताया है. हरीश रावत ने कहा कि भाजपा राज में राज्य का नागरिक औसत वार्षिक आय वृद्धि दर के लिहाज से गरीब हुआ है.
पढ़ें-Budget Session: निलंबन के बाद भी सदन में डटे रहे कांग्रेस विधायक, जारी रखा हंगामा, मदन बिष्ट ने तोड़ा माइक, स्पीकर की ओर फेंका कागज का गोला

जनता को चटाया है धर्म का अफीम: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने देश की जनता को धर्म की अफीम चटाई हुई है. यही कारण है कि लोग नशे में हैं, जिस दिन लोगों का नशा या भ्रम टूटेगा वह फिर से कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताएंगे.

हरक पर ली चुटकी: वही हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट को लेकर जब उनसे पूछा गया कि हरक सिंह रावत भी यहां से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और आपको संन्यास लेने की सलाह के साथ साथ लोकसभा सीट छोड़ने की कुर्बानी मांग रहे हैं तो उन्होंने कहा कि पहले भी मेरी कुर्बानी लेने के चक्कर में कुछ लोगों ने कांग्रेस की कुर्बानी ले ली थी.

Last Updated : Mar 14, 2023, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details