देहरादून: मांगों को लेकर बीते 51 दिनों से 108 एंबुलेंस सेवा के पूर्व कर्मचारी धरने पर बैठे हुए हैं. लेकिन सरकार ने अबतक इनकी मांगों को नहीं माना है. वहीं इन पूर्व कर्मचारियों के धरने को समर्थन देने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत धरना स्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आंदोलनरत पूर्व कर्मचारियों के समर्थन में सांकेतिक उपवास रखा.
उपवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 108 सेवा के पूर्व कर्मचारियों के लिए वे धरना स्थल पर आए हैं. उन्होंने कहा कि डायबिटीज होने के कारण वे ज्यादा देर तक उपवास नहीं रख सकते. सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार 108 सेवा के पूर्व कर्मचारी की मांगों पर कर्तव्य का पालन नहीं कर रही है. प्रदेश सरकार को इनकी समस्याओं का जल्द समाधान करना चाहिए.