उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत बोले- वाह सरकार! दवा कंपनियों के मुनाफे के लिए एक झटके में बढ़ा दिए दाम - हरीश रावत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बढ़ती महंगाई और किसान ऋण को लेकर सरकार को घेरा है. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों का ऋण माफ किया गया था. जिसके लिए कई राज्यों की कांग्रेस सरकार ने आगे आकर कार्य किया. वहीं महंगाई को लेकर उन्होंने धामी सरकार पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 31, 2023, 11:55 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड की सियासत में मंझे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के वार से बीजेपी खेमे में हलचल मचना तय माना जाता है. हरीश रावत समय-समय पर अपने बयानों से सरकार की परेशानियां बढ़ाते रहते हैं. वहीं कई मौके पर बीजेपी उनके बयानों से कश्मकश में आ जाती है और बीजेपी के नेता सरकार का पक्ष मजबूती से रखने के लिए विवश हो जाते हैं. इस बार हरीश रावत ने महंगाई को लेकर सराकर को घेरा है.

दरअसल हरीश रावत ने इस बार फिर महंगाई को लेकर धामी सरकार पर हमला बोला है. हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वाह सरकार! खांसी, जुखाम, ज्वर बढ़ते ही आपने एंटीबायोटिक, पेन किलर आदि सभी दवाइयों के दाम बढ़ा दिए, ताकि एक ही झटके में दवा बनाने वाली कंपनियां 15 प्रतिशत और मुनाफ कमा लें.
पढ़ें-उत्तराखंड में भारत-चीन पर स्थित मलारी गांव पहुंचे मनसुख मांडविया, वाइब्रेंट विलेज को लेकर की समीक्षा बैठक

किसानों की कर्ज माफी को लेकर कही ये बात:गौर हो कि बीते दिन हरीश रावत ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस किसानों को कर्ज मुक्ति की दिशा में लेकर के जाएगी. इस हेतु राष्ट्रीय किसान ऋण राहत आयोग बनाया जाएगा और किसानों से बकाया ऋण की वसूली के लिए किसानों के खिलाफ कोई आपराधिक कार्रवाई नहीं की जाएगी. न ही किसानों की भूमि को नीलाम होने दिया जाएगा.

ऋण ग्रस्तता से एक साथ तत्काल राहत प्रदान करने के लिए किसानों के लिए ₹6 लाख तक की ऋण माफी की योजना प्रारंभ की जाएगी. कांग्रेस का रिकॉर्ड है कि कांग्रेस सरकार ने ही ₹72,000 करोड़ रुपये का किसानों का ऋण माफ किया था. उसके बाद क्रमशः मध्य प्रदेश सरकार, पंजाब सरकार, कर्नाटक सरकार, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सरकारों ने किसानों का कर्ज माफ किया है. यह कांग्रेस का सामूहिक संकल्प है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details