देहरादून: उत्तराखंड की सियासत में मंझे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के वार से बीजेपी खेमे में हलचल मचना तय माना जाता है. हरीश रावत समय-समय पर अपने बयानों से सरकार की परेशानियां बढ़ाते रहते हैं. वहीं कई मौके पर बीजेपी उनके बयानों से कश्मकश में आ जाती है और बीजेपी के नेता सरकार का पक्ष मजबूती से रखने के लिए विवश हो जाते हैं. इस बार हरीश रावत ने महंगाई को लेकर सराकर को घेरा है.
दरअसल हरीश रावत ने इस बार फिर महंगाई को लेकर धामी सरकार पर हमला बोला है. हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वाह सरकार! खांसी, जुखाम, ज्वर बढ़ते ही आपने एंटीबायोटिक, पेन किलर आदि सभी दवाइयों के दाम बढ़ा दिए, ताकि एक ही झटके में दवा बनाने वाली कंपनियां 15 प्रतिशत और मुनाफ कमा लें.
पढ़ें-उत्तराखंड में भारत-चीन पर स्थित मलारी गांव पहुंचे मनसुख मांडविया, वाइब्रेंट विलेज को लेकर की समीक्षा बैठक