देहरादून:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के विवादित बयान (Controversial statement of BJP state president Mahendra Bhatt) यानी जिस घर पर तिरंगा नहीं, उस पर देश विश्वास नहीं कर सकता पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल (Congress leader Ganesh Godiyal) के बाद अब हरीश रावत ने भी महेंद्र भट्ट के बयान (Harish Rawat on BJP State President Mahendra Bhatts statement) पर पलटवार किया है. हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर तंज कसते हुए आरएसएस पर भी हमला बोला. साथ ही हरीश रावत ने महेंद्र भट्ट के बयान को लेकर कई सवाल भी खड़े किये हैं.
हरीश रावत ने लिखा है कि'भाजपा के नये अध्यक्ष बहुत विनम्र व्यक्ति हैं, मगर उनका बयान बहुत दुख पहुंचा गया. किसी की देशभक्ति का पैमाना नापने वाली भाजपा कौन होती है? यदि तिरंगा झंडा घर पर फहराना ही राष्ट्रभक्ति कहलाती है तो फिर उनके निकटवर्ती तो कई ऐसे लोग रहे हैं, ऐसे संगठन रहे हैं जिनका हम भी आदर करते हैं, जिन्होंने तिरंगे को नहीं फहराया, वर्षों-वर्षों नहीं फहराया. शायद आज भी उन्हें इसमें संकोच है. उन्होंने लिखा देश के अंदर आज 42 करोड़ लोग गरीबी के रेखा के नीचे हैं. लगभग 50-55 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनके लिए अपनी प्रत्येक दिन की रोटी जुटाने का सवाल, सबसे बड़ा है. इस संख्या में 37 करोड़ लोग तो भाजपा के शासनकाल में पिछले साढ़े सात वर्षों में गरीबी की रेखा के नीचे गये हैं. कहां से उन गरीबों के पास झंडा और डंडा खरीदने के लिए पैसा आएगा?'
पढे़ं-महेंद्र भट्ट के बयान को गणेश गोदियाल ने बताया बचकाना, AAP ने भी जताई कड़ी आपत्ति