देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से चल रहे सियासी संकट का अंतत: खत्म हो ही गया. तीरथ के इस्तीफे के बाद प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुने गए. वहीं, धामी के सीएम बनने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने उन्हें बधाई दी है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि इस सारे सियासी घटनाक्रम को लेकर मैं कल चीर-फाड़ करूंगा.
गौरतलब है कि पूर्ण बहुमत के बावजूद बीजेपी ने उत्तराखंड में अब तक तीसरी बार नेतृत्व परिवर्तन कर चुकी है, जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमलावर है. इस क्रम में हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जहां पुष्कर सिंह धामी को सीएम चुने जाने पर बधाई दी. वहीं, लगे हाथ बीजेपी को चेतावनी भी दे डाली.