उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ कार्यों से नाखुश निशंक पर हरदा ने ली चुटकी, कहा- बड़ी देर कर दी मेहरबां कुछ कहते-कहते - पूर्व सीएम हरीश रावत न्यूज

हरिद्वार कुंभ 2021 को लेकर इन दिनों राजनीति चरम पर है, जहां पहले पूर्व सीएम हरीश रावत के निशाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत थे तो वहीं उन्होंने केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भी लपेटना शुरू कर दिया है.

harish rawat
हरीश रावत और निशंक

By

Published : Dec 5, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 8:13 PM IST

देहरादून: कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अगले साल हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया था, जिससे मुख्यमंत्री संतुष्ट भी नजर आए थे. लेकिन हाल ही में हरिद्वार सांसद और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हरकी पैड़ी पर चले रहे निर्माण कार्यों पर सवाल उठाए थे. उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों से सीधे शब्दों में कहा था कि, जिस तरह के निर्माण कार्य हरकी पैड़ी पर चलने चाहिएं उस हिसाब से कार्य नहीं हो रहा है. केंद्रीय मंत्री निशंक की नाराजगी पर अब पूर्व सीएम हरीश रावत ने तंज कसा है.

कुंभ कार्यों से नाखुश निशंक पर हरदा ने ली चुटकी.

हरदा ने कहा कि, ''निशंक उपवाचों कहते हैं कि हरकी पौड़ी पर जो निर्माण कार्य हो रहे है उसमें धन की बर्बादी हो रही है. इससे मेरा सपना टूट गया. मैं निशंक जी से कहना चाहता हूं कि कुंभ कार्यों के साथ जुड़ा हुआ कलाकार तो आपका पुराना साथी है. बड़ी देर कर दी मेहरबां कुछ कहते कहते.''

पढ़ें-विपक्षी हो जाएं खबरदार ! देख लीजिए हरदा का 'बॉक्सर' अवतार

हरदा ने आगे कहा कि, ''सपना पूरा होगा कैसे? कुंभ के लिए धन कितना मिला? जब आप मुख्यमंत्री थे उस दौरान हमने (तत्कालीन कांग्रेस सरकार) आपको 700 करोड़ रुपए दिलवाया था आपको कुंभ के लिए. लेकिन आज की तुलना में देखा जाए तो यदि 4000 करोड़ रुपया भी मिले तो तुलनात्मक रूप से कुंभ के आयोजन के लिए यह धनराशि कम है. हरिद्वार के कुंभ के लिए केंद्र सरकार ने कितना धन आवंटित किया है?"

पढ़ें-हरिद्वार में हरदा करेंगे मौन साधना, बोले- मां गंगा से सरकार को सद्बुद्धि की करेंगे प्रार्थना

हरदा ने आगे तंज कसते हुए कहा कि, "आप लिखते बहुत अच्छा है, मेरे प्यारे प्यारे भाई, कुछ आप हरिद्वार की धरती पर भी लिखिए. क्योंकि वह भी आपसे कुछ लिखने की अपेक्षा कर रही है."

बता दें कि हाल ही में पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार के किसान घाट पर मौन साधन की थी. इस दौरान उन्होंने कुंभ निर्माण कार्यों को लेकर सरकार पर सवाल भी खड़े किए थे.

Last Updated : Dec 5, 2020, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details