देहरादून: कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अगले साल हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया था, जिससे मुख्यमंत्री संतुष्ट भी नजर आए थे. लेकिन हाल ही में हरिद्वार सांसद और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हरकी पैड़ी पर चले रहे निर्माण कार्यों पर सवाल उठाए थे. उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों से सीधे शब्दों में कहा था कि, जिस तरह के निर्माण कार्य हरकी पैड़ी पर चलने चाहिएं उस हिसाब से कार्य नहीं हो रहा है. केंद्रीय मंत्री निशंक की नाराजगी पर अब पूर्व सीएम हरीश रावत ने तंज कसा है.
हरदा ने कहा कि, ''निशंक उपवाचों कहते हैं कि हरकी पौड़ी पर जो निर्माण कार्य हो रहे है उसमें धन की बर्बादी हो रही है. इससे मेरा सपना टूट गया. मैं निशंक जी से कहना चाहता हूं कि कुंभ कार्यों के साथ जुड़ा हुआ कलाकार तो आपका पुराना साथी है. बड़ी देर कर दी मेहरबां कुछ कहते कहते.''
पढ़ें-विपक्षी हो जाएं खबरदार ! देख लीजिए हरदा का 'बॉक्सर' अवतार