मसूरीः हरीश रावत ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा का मसूरी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान मसूरी की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया. अजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की बेशक कई विंग है, लेकिन सभी लोग कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर ठोस काम करने की जरूरत है, क्योंकि मजबूत बूथ से ही चुनाव को आसानी से जीता जा सकता है. वहीं, उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही शराब और खनन माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया.
मसूरी पहुंचे हरीश रावत ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने त्रिवेंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. जिस तरीके से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार अपने फैसले को पल-पल बदलते रहते हैं, उससे साफ है कि भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जाता है. राज्य में शराब और खनन माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है. जहां लॉकडाउन में सभी दुकानें बंद थी तो वहीं, शराब की दुकानों को खोला गया था.