उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी पहुंचे हरीश रावत ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा, बीजेपी पर बोला तीखा हमला - हरीश रावत ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा

हरीश रावत ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार है.

mussoorie news
अजय शर्मा

By

Published : Oct 4, 2020, 6:56 PM IST

मसूरीः हरीश रावत ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा का मसूरी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान मसूरी की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया. अजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की बेशक कई विंग है, लेकिन सभी लोग कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर ठोस काम करने की जरूरत है, क्योंकि मजबूत बूथ से ही चुनाव को आसानी से जीता जा सकता है. वहीं, उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही शराब और खनन माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

हरीश रावत ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने बीजेपी पर साधा निशाना.

मसूरी पहुंचे हरीश रावत ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने त्रिवेंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. जिस तरीके से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार अपने फैसले को पल-पल बदलते रहते हैं, उससे साफ है कि भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जाता है. राज्य में शराब और खनन माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है. जहां लॉकडाउन में सभी दुकानें बंद थी तो वहीं, शराब की दुकानों को खोला गया था.

ये भी पढ़ेंःभाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, विधायक विवाद मामले पर नहीं कोई फैसला

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने में पूरी तरीके से विफल रही है. प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है. बीजेपी पूर्व में कांग्रेस की सरकार की ओर से कराए गए योजनाओं का शिलान्यास का लोकार्पण कर रही है और वाहवाही लूट रही है. जिन योजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण कर रहे हैं, वे योजनाएं कांग्रेस के शासन में बनी और उसकी नींव रखी गई थी. ऐसे में आज देश का विकास हो पा रहा है तो वो कांग्रेस की देन है. अब जनता देश और प्रदेश की सत्ता की चाबी कांग्रेस को सौंपेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details