देहरादून: प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दल फ्रंटफुट पर आकर जोर-शोर से सियासी लड़ाई लड़ रहे हैं. रैलियां, जनसभाओं पर लगी रोक के बाद राजनीतिक दल सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बातें जनता तक पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर राज्य की धामी सरकार पर हमला बोला है. हरीश रावत ने धामी सरकार को विफल करार देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की कई विफलताएं होंगी जिसमें आपकी कल्पनाओं को, जिसको आप मूर्त रूप दे रहे होंगे, इस सरकार ने बिगाड़ा है. भाजपा सरकार ने आपकी भावनाओं को ध्वस्त किया है, ऐसी ही मेरी एक रिवर फ्रंट डेवलपमेंट की भावना को भी इस सरकार ने ध्वस्त किया है.
हरीश रावत ने कहा कि मैंने प्रयोग के तौर पर 4 नदियों को चयनित किया था. इसमें रिस्पना बिंदाल, सौंग देहरादून और हल्द्वानी की गौला नदी शामिल थी. रिस्पना पर हमने काम शुरू भी किया, तब सीमित पूंजी हमारे पास थी. ब्रह्मपुरी से लेकर रिंग रोड तक रिवर फ्रंट बनाया, वो बहुत सुंदर लगा. इससे लोगों के साथ ही एमडीडीए को फायदा हो सकता था. रिस्पना के दोनों तरफ रिवर फ्रंट बनाया जाना था, बिंदाल के दोनों तरफ रिवर फ्रंट, अतिरिक्त सड़कें, व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स भी इससे मिलना था.
पढ़ें-आचार संहिता के बावजूद नियुक्तियों पर हरीश रावत ने खड़े किए सवाल, बोले- वाह रे सत्ता का घमंड