उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बुजुर्ग हरदा के प्रदर्शनों का जोर, उत्तराखंड में अकेले संभाली है कांग्रेस की डोर

हरीश रावत उत्तराखंड राजनीति का वो पन्ना है जिसे पढ़े बिना कभी प्रदेश के सियासी समीकरणों को नहीं समझा जा सकता है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत का कद इन दिनों उत्तराखंड की राजनीति में सबसे बड़ा है. हरीश रावत अपनी ढलती उम्र को पीछे छोड़ते हुए एक नौजवान की तरह राजनीति में नये आयाम स्थापित कर रहे हैं.

harish rawat
हरीश रावत

By

Published : Jul 1, 2020, 9:16 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 12:49 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में बीजेपी सरकार बहुमत का एक्ट्रा डोज लेकर सत्तासीन है. वहीं, बात अगर विपक्ष की करें तो वो इन पांच सालों में सड़क से सदन तक गायब ही नजर आया है. हालांकि, कभी कभार धरना प्रदर्शन, विरोध के नाम पर बंद कमरों से प्रीतम सिंह, इंदिरा हृदयेश के बयान सामने जरूर आते रहते हैं. वहीं, इस बीच कांग्रेस में एक चेहरा ऐसा भी है जो 70 साल की उम्र में भी 35 साल के कार्यकर्ता की तरह सड़कों पर खुलकर सरकार के खिलाफ खड़ा होता है. सोशल मीडिया से लेकर सत्ता के गलियारों तक छाये रहने वाले इस चेहरे का नाम है हरीश रावत.

ढलती उम्र में जवान होते 'हरदा'

हरीश रावत उत्तराखंड राजनीति का वो पन्ना है जिसे पढ़े बिना कभी प्रदेश के सियासी समीकरणों को नहीं समझा जा सकता है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत का कद इन दिनों उत्तराखंड की राजनीति में सबसे बड़ा है. बीजेपी हो या कांग्रेस कोई भी नेता हरदा के आस-पास तक नहीं दिखाई देता है. हरदा को भी शायद इस बात का एहसास है तभी तो वे हमेशा ही वन मैन आर्मी की तरह त्रिवेंद्र सरकार को घेरने में लगे रहते हैं. हरदा अपने राजनीतिक अनुभव और जमीनी जुड़ाव की कला से उत्तराखंड की राजनीति में अकेले ही विपक्ष के रूप में खड़े दिखाई देते हैं.

प्रदर्शन करते पूर्व सीएम हरीश रावत.

पढ़ें-फर्जी ट्रांसफर ऑर्डर मामला: परिवहन विभाग का बड़ा अधिकारी भी लपेटे में, मुख्य आरोपी गिरफ्तार


2022 का चुनाव होगा बीजेपी V/S हरीश रावत
उत्तराखंड की राजनीति में हरीश रावत से बड़ा चेहरा शायद ही कोई होगा. दरअसल, लंबे अनुभवी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत उम्र-दराज होने के बावजूद भी एक नौजवान युवा की तरह ही तमाम कार्यक्रमों को अंजाम तक पहुंचाने में जुटे रहते हैं. यही नहीं, कभी राज्य सरकार और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में तो कभी जनहित के मुद्दों को लेकर हरीश रावत आगे ही नजर आते हैं. सत्ता दल के नेता भले ही हरीश रावत को कुछ भी कहें पर मानते वो भी हैं कि विपक्ष के तौर पर सिर्फ हरीश रावत ही उन्हें टक्कर दे सकते हैं. जानकारों की मानें तो साल 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव में उत्तराखंड में बीजेपी V/S कांग्रेस की जगह बीजेपी V/S हरीश रावत का चुनाव होगा.

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करते हरीश रातव.

पढ़ें-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, चार मंजिला होटल पर गिरा विशालकाय बोल्डर

उत्तराखंड कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा हैं हरीश रावत
सियासी मामले के जानकार जय सिंह रावत ने बताया कि हरीश रावत, कांग्रेस में ऐसा चेहरा हैं जो कांग्रेस की पहचान बयां करने के लिए काफी हैं. हालांकि कांग्रेस के अन्य प्रदेश स्तरीय नेता इतने सक्रिय नजर नहीं आते, जितने कि हरीश रावत. हम कह सकते हैं कि 72 साल के नौजवान हरीश रावत आज भी पार्टी की रीति- नीति को तेज रफ्तार से आगे बढ़ाने की कोशिशों में एक युवा कार्यकर्ता की तरह लगे हैं. यही वजह है कि सत्ताधारी बीजेपी के निशाने पर कोई और कांग्रेसी नेता नहीं बल्कि हरीश रावत ही रहते हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हरीश रावत की लोकप्रियता उत्तराखंड में आखिर किस स्तर की है.

महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करते हरीश रावत.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2947 पहुंची, आज मिले 66 मरीज

कोरोना काल में सड़कों पर हरदा
वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में जहां विपक्ष के नेता बंद कमरों में बयान जारी कर खाना पूर्ति कर रहे हैं. वहीं, ऐसे समय में हरीश रावत खुलकर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं. हरदा केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए नये-नये तरीकों से सरकारों को तेवर दिखा रहे हैं. कभी बैलगाड़ी, तो कभी मोड़े पर राजभवन के बाहर युवा नेता की तरह बैठकर अनशन, तो कभी आम की वर्चुअल रैली. ये हरदा के वे सभी यूनिक आइडिया हैं जिनसे हमेशा ही सत्ता पक्ष बैकफुट पर रहता है. खुद पर हुए मुकदमों को भी हरदा सत्ता पक्ष के खिलाफ ऐसे हथियार के तौर पर प्रयोग करते हैं, जिससे उनके विरोधियों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. कोरोना काल में हरदा के विरोध करने का तरीका, कार्यकर्ताओं से उनका जुड़ाव ही उनकी असली जमीन है. कोरोना काल के दौरान हरीश रावत 200 से अधिक वर्चुअल संबोधन कर रहे हैं.

सड़क पर बैठकर धरना देते पूर्व सीएम हरीश रावत.

पढ़ें-टपकेश्वर महादेव मंदिर के अब श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, गाइडलाइन का करना होगा पालन

हरीश रावत की सक्रियता को भाजपा ने बताया बचकानी हरकत
राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नेता भी मानते हैं कि हरीश रावत जो कर रहे हैं वह शायद मौजूदा कोरोना काल में उचित नहीं है. बावजूद इसके बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, हरीश रावत के मामले को कांग्रेस का अंदरूनी मामला बता रहे हैं. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि अभी हरीश रावत जो काम कर रहे हैं उसकी बजाय वे कोरोना की रोकथाम में करते तो ज्यादा बेहतर होता. 2022 के विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए बंशीधर भगत ने कहा आने वाला चुनाव किससे होगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा.

पर्वतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाते हरीश रावत और बीजेपी के नेता.

पढ़ें-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, चार मंजिला होटल पर गिरा विशालकाय बोल्डर

अकेले उत्तराखंड कांग्रेस को संभालने का दम रखते हैं हरीश रावत
पूर्व राज्य मंत्री और कांग्रेसी नेता मथुरा दत्त जोशी कहते हैं कि हरीश रावत उत्तराखंड में सर्वमान्य जन नेता के तौर पर जाने जाते हैं. वे कहते हैं हरीश रावत को न केवल राज्य बल्कि केंद्र की राजनीति का भी बड़ा अनुभव है. हरीश रावत का ग्राउंड जीरो, ब्लॉक स्तर से लेकर केंद्र तक की राजनीति में बड़ा असर रहा है. मुख्यमंत्री के साथ ही कांग्रेस पार्टी में बड़े संगठनात्मक पदों पर रहना और जनता की पीड़ा को समझना, हरीश रावत की लोकप्रियता की मुख्य वजह है.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2947 पहुंची, आज मिले 66 मरीज

यही नहीं हरीश रावत सियासी दांवपेच के साथ ही एक तजुर्बेकार नेता माने जाते हैं, लिहाजा हरीश रावत के कद को भले ही विपक्षी नेता पूरी तरह से स्वीकार नहीं कर पा रहे हों, लेकिन कांग्रेस के नेता जरूर इस बात को महसूस करते हैं. हरीश रावत एक उम्रदराज लीडर होने के बाद भी एक नौजवान की तरह पार्टी में सक्रिय नजर आते हैं. हालांकि अन्य नेता हरीश रावत की तुलना में कांग्रेस में उतने सक्रिय नजर नहीं आते हैं. मथुरा दत्त जोशी बताते हैं कि हरीश रावत को फिलहाल राज्य में संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई है, फिर भी वे अकेले ही उत्तराखंड में कांग्रेस को संभालने का माद्दा रखते हैं.

पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र का फैसलाः कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट देने के बाद उत्तराखंड में घूम सकेंगे पर्यटक

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही हरीश रावत के कद को भले ही अपने-अपने तरीके से बयां कर रहे हों, मगर वे प्रदेश की राजनीति में हरदा की मौजूदगी को दरकिनार नहीं कर सकते हैं. 72 की उम्र में भी हरीश रावत की कार्यशैली किसी भी नौजवान को मात दे सकती है. ढलती उम्र में भी हरीश रावत की सक्रियता, राजनीतिक सूझबूझ और सियासी दांवपेच उन्हें एक अलग ही स्तर पर लेकर जाती है. इसके अलावा सोशल से सामाजिक हरदा हर कदम पर युवाओं से जुड़ते हुए प्रदेश में एक अलग ही तरीके से काम करते हैं, जिससे वे त्रिवेंद्र सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी करते रहते हैं. ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि आने वाले समय में हरदा की राज्य में सक्रियता, सियासी अनुभव और 70 साल की उम्र में 35 के जोश का कांग्रेस फायदा उठा पाती है या है नहीं.

Last Updated : Jul 3, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details