उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यस बैंक के डूबने से पड़ा बड़ा असर, वित्तीय लेन-देन ना होने से हाईवे का काम पड़ा धीमा

यस बैंक के दिवालियापन के चलते हरिद्वार से देहरादून के मोहकमपुर तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य पर भी असर पड़ रहा है. कार्यदायी संस्था एटलस कंपनी को यस बैंक से वित्तीय मदद ना मिलने से निर्माण में देरी हो रही है. जबकि, कंपनी डोईवाला में सौंग नदी पर पुल निर्माण का काम कर रही है. जिसे जून से पहले पूरा किया जाना है.

doiwala news
हरिद्वार-मोहकमपुर फोरलेन

By

Published : Mar 11, 2020, 5:35 PM IST

डोईवालाःयस बैंक के डूबने का असर उत्तराखंड के बड़े प्रोजेक्टों पर भी देखने को मिल रहा है. जिसमें हरिद्वार-मोहकमपुर तक फोरलेन का निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था एटलस कंपनी भी शामिल है. जो यस बैंक से लेन-देन करती है, लेकिन बीते कुछ दिनों से बैंक से वित्तीय मदद ना मिलने से निर्माण काम धीमा पड़ गया है. साथ ही संस्था को दूसरे बैंकों का सहारा लेना पड़ रहा है.

हरिद्वार-मोहकमपुर फोरलेन निर्माण कार्य की रफ्तार पड़ी धीमी.

बता दें कि हाईवे निर्माण की कार्यदायी संस्था एटलस कंपनी के द्वारा हरिद्वार से लेकर देहरादून के मोहकमपुर तक फोरलेन सड़क का काम किया जा रहा है. इनदिनों कंपनी डोईवाला में सौंग नदी पर पुल निर्माण का काम कर रही है. जिसे जून से पहले पूरा किया जाना है, लेकिन यस बैंक के दिवालियापन के चलते कंपनी को काम करने में परेशानी हो रही है. साथ ही प्रोजेक्ट का काम धीमा पड़ गया है. प्रोजेक्ट मैनेजर की मानें तो 70 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है, जबकि 30 फीसदी काम शेष है.

ये भी पढ़ेंः10 सालों से अधूरे पड़े बस अड्डे का जल्द होगा निर्माण, पालिका ने जारी किया बजट

कार्यदायी संस्था एटलस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नितिन त्यागी का कहना है कि यस बैंक से उनका लेन-देन होता है, लेकिन बीते कुछ समय से यस बैंक से लेन-देन नहीं हो पा रहा है. जिससे काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वे कोशिश कर रहे हैं कि फोरलेन के कार्य में कोई परेशानी ना हो और समय से कार्य पूरा हो सके, इसके लिए दूसरी बैंको का सहारा लिया जा रहा है. साथ ही काम को समय से पहले पूरा करने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details