हरिद्वार: मेयर अनीता शर्मा ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पर हरिद्वार नगर निगम की भूमि को खुर्दबुर्द करवाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हरिद्वार नगर निगम में बीजेपी पार्षदों की संख्या ज्यादा है. अधिकारी मेयर की सुनते नहीं हैं. मंत्री के दबाव के चलते निगम की बेशकीमती जमीनों को बेचा जा रहा है.
मेयर का कहना है कि बसंत भवन, विचित्र वाटिका, रावदास बस्ती की जमीनों को मंत्री मदन कौशिक के दबाव के चलते खुर्दबुर्द करने का प्रयास हो रहा है. मेयर होने के नाते वो ऐसा नहीं होने देंगी. उन्होंने चेतावनी भी दी है अगर जल्द ही ये धांधली नहीं रुकी तो वे देहरादून में मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगी.