उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार नगर निगम की जमीन हो रही खुर्दबुर्द, मेयर ने कैबिनेट मंत्री पर लगाए आरोप - हरिद्वार हिंदी न्यूज

हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि बीजेपी पार्षद शहरी विकास मंत्री के इशारे पर निगम की जमीन को खुर्दबुर्द कर रहे हैं.

Haridwar Hindi News
Haridwar Hindi News

By

Published : Dec 24, 2019, 10:14 PM IST

हरिद्वार: मेयर अनीता शर्मा ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पर हरिद्वार नगर निगम की भूमि को खुर्दबुर्द करवाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हरिद्वार नगर निगम में बीजेपी पार्षदों की संख्या ज्यादा है. अधिकारी मेयर की सुनते नहीं हैं. मंत्री के दबाव के चलते निगम की बेशकीमती जमीनों को बेचा जा रहा है.

मेयर का कहना है कि बसंत भवन, विचित्र वाटिका, रावदास बस्ती की जमीनों को मंत्री मदन कौशिक के दबाव के चलते खुर्दबुर्द करने का प्रयास हो रहा है. मेयर होने के नाते वो ऐसा नहीं होने देंगी. उन्होंने चेतावनी भी दी है अगर जल्द ही ये धांधली नहीं रुकी तो वे देहरादून में मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगी.

मंत्री मदन कौशिक पर हरिद्वार मेयर ने लगाए गंभीर आरोप

पढ़ें- कॉलेज के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे सीएम, क्षेत्र के विकास के लिए की कई घोषणाएं

इस मामले में मेयर पति अशोक शर्मा का कहना है कि मंत्री के इशारे पर नगर निगम की बेशकीमती जमीनों को कब्जाने की कोशिश की जा रही है, जबकि नगर निगम एक ओर घाटे में चल रहा है. यहां तक कि नगर निगम हरिद्वार को एक जेई तक नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details