उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बोले श्रम मंत्री हरक, इस मुश्किल दौर में हर श्रमिक के साथ है सरकार - श्रम मंत्री हरक सिंह

अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर उत्तराखंड के श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने सभी श्रमिकों को वीडियो संदेश जारी कर बधाई दी. मंत्री हरक सिंह रावत ने लॉकडाउन से प्रभावित सभी श्रमिकों की हौसला अफजायी की.

Labour minister harak singh
श्रम मंत्री हरक सिंह का वीडियो संदेश.

By

Published : May 1, 2020, 7:30 PM IST

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर आज उत्तराखंड के श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रदेश के सभी श्रमिकों को शुभकामनाएं दी. श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने वीडियो संदेश जारी कर सभी श्रमिकों को बधाई दी. मंत्री हरक सिंह रावत ने लॉकडाउन से प्रभावित सभी श्रमिकों की हौसला अफजायी की.

श्रम मंत्री हरक का ख़ास संदेश.

वीडियों संदेश में उत्तराखंड के श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि लॉकडाउन के कारण सभी श्रमिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जल्द ही लॉकडाउन के बाद स्थिति सामान्य होते ही सभी लोगों को राहत मिलेगी.

पढ़ें:लॉकडाउन के बीच देहरादून के लिए राहत भरी खबर, रेड जोन से हटाकर ऑरेंज जोन किया घोषित

हरक सिंह रावत ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते हर कोई प्रभावित है. इस कठिन समय में हम सभी को एक-दूसरे की मदद के लिये आगे आना चाहिए.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण कई श्रमिकों के लिए रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. इस बीच सरकार की तरफ से हर संभव मदद पहुंचायी जा रही है. हरक सिंह रावत ने कहा कि सभी पंजीकृत श्रमिकों को 2 हजार रुपये दिए गए हैं. वहीं, फैक्ट्रियों संचालकों से भी लॉकडाउन के बीच श्रमिकों को मदद पहुंचाने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details