उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजनीतिक गर्माहट के बीच हरक सिंह रावत ने मनाया 59वां जन्मदिन - Harak Singh Rawat latest news

राजनीतिक गर्माहट के बीच आज हरक सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाया.

harak-singh-rawat-celebrated-his-birthday
राजनीतिक गर्माहट के बीच हरक सिंह रावत ने मनाया जन्मदिन

By

Published : Oct 31, 2020, 8:27 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति को करीब से समझने वाले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज 59वें साल में प्रवेश कर चुके हैं. हरक सिंह रावत के जन्मदिन के मौके पर उनके चाहने वालों ने उन्हें शुभकामनायें दी. आज दिन पर उनके आवास पर उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. हरक सिंह रावत ने भी बेहद सादगी से अपना जन्मदिन मनाया.

राजनीतिक गर्माहट के बीच हरक सिंह रावत ने मनाया जन्मदिन

इस बार हरक सिंह रावत ने राजनीतिक गर्माहट के बीच कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्मदिन मनाया. हरक सिंह रावत का यह जन्मदिन इसलिए खास है क्योंकि इस बार एक तरफ कोविड-19 की बंदिशें हैं और दूसरी तरफ उनके वो बयान जो मीडिया में सुर्खियां बने हुए हैं. मगर हरक सिंह रावत ने आज इन सब राजनीतिक चिंताओं से दूर रहकर सादगी से अपना जन्मदिन मनाया.

पढ़ें-हरिद्वार पहुंचे बंसल का हरदा पर निशाना, बोले- स्टिंग करने वाले हरीश रावत के दोस्त

हरक सिंह रावत ने कहा कि वे हर साल जन्मदिन पर पूजा करवाते हैं. आज भी उनके चाहने वाले और समर्थक बधाइयां देने के लिए उनके आवास पहुंचे. हालांकि, कोविड-19 के चलते पूरी एहतियात के साथ उनका जन्मदिन मनाया गया. हरक सिंह रावत ने चुटकुले अंदाज में कहा कि जन्मदिन तो युवाओं का मनाया जाता है बुजुर्गों का कैसा जन्मदिन? बहरहाल, मौका तो जन्मदिन का था लेकिन उस दिन भी हरक सिंह रावत के घर कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details