देहरादून:उत्तराखंड में चुनाव के साथ मौसम भी अपना रंग बदलने लगा है. सोमवार को सुबह जहां राजधानी देहरादून में हल्की धूप खिली हुई थी तो वहीं दोपहर बाद तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई. सुबह के वक्त देहरादून की सड़कों पर अचानक अंधेरा छा गया था. बारिश की वजह से देहरादून के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरवाट दर्ज की गई.
पढ़ें- उत्तरकाशी पहुंचे सचिन पायलट की बरसों पुरानी तमन्ना हुई पूरी, इस अंदाज को देख हर कोई रह गया दंग
मौसम की बेरुखी का ये असर आमजन के साथ खास पर भी पड़ रहा है. लोकसभा में जुटे प्रत्याशियों को बारिश में ही चुनाव प्रचार करना पड़ रहा है. रविवार को दिनभर मौसम साफ रहा, लेकिन शाम होते-होते दून और मसूरी में हल्के, जबकि पहाड़ों में घने बादल छा गए. वहीं रात को मसूरी में बारिश हुई. सोमवार को फिर मौसम ने करवट बदली और देहरादून में सुबह 11 बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया.
विकासनगर में ओलावृष्टि
देहरादून में जहां बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई तो वहीं विकास नगर में हुई ओलावृष्टि से किसानों के माथे पर चिंता का लकीर डाल दी है. क्योंकि यहां खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है. ऐसे में किसानों को फसल खराब होने का डर सताने लगा है.