उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरे ओले

बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किले बढ़ा दी है, क्योंकि खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है.

देहरादून में बदला मौसम का मिजाज

By

Published : Apr 8, 2019, 2:35 PM IST

Updated : Apr 8, 2019, 2:49 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में चुनाव के साथ मौसम भी अपना रंग बदलने लगा है. सोमवार को सुबह जहां राजधानी देहरादून में हल्की धूप खिली हुई थी तो वहीं दोपहर बाद तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई. सुबह के वक्त देहरादून की सड़कों पर अचानक अंधेरा छा गया था. बारिश की वजह से देहरादून के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरवाट दर्ज की गई.

पढ़ें- उत्तरकाशी पहुंचे सचिन पायलट की बरसों पुरानी तमन्ना हुई पूरी, इस अंदाज को देख हर कोई रह गया दंग

मौसम की बेरुखी का ये असर आमजन के साथ खास पर भी पड़ रहा है. लोकसभा में जुटे प्रत्याशियों को बारिश में ही चुनाव प्रचार करना पड़ रहा है. रविवार को दिनभर मौसम साफ रहा, लेकिन शाम होते-होते दून और मसूरी में हल्के, जबकि पहाड़ों में घने बादल छा गए. वहीं रात को मसूरी में बारिश हुई. सोमवार को फिर मौसम ने करवट बदली और देहरादून में सुबह 11 बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया.

देहरादून में बदला मौसम का मिजाज

विकासनगर में ओलावृष्टि
देहरादून में जहां बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई तो वहीं विकास नगर में हुई ओलावृष्टि से किसानों के माथे पर चिंता का लकीर डाल दी है. क्योंकि यहां खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है. ऐसे में किसानों को फसल खराब होने का डर सताने लगा है.

पढ़ें- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रद्द किया अल्मोड़ा दौरा, स्मृति ईरानी करेंगी जनसभा को संबोधित

प्रदेशभर में बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक सोमवार राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी जनपदों में गर्जन के साथ बारिश जारी रहेगी. हालांकि 9 अप्रैल को मौसम साफ होने लगेगा.

पढ़ें- कांग्रेस की चार्जशीट पर बीजेपी ने ऐसे दागे अपने जवाब, आप भी पढ़ें कांग्रेस के प्रश्न और बीजेपी के उत्तर

तापमान में गिरवाट
सोमवार को हुई बारिश ने एक बार फिर दूनवासियों को ठंड का एहसास कर दिया है. देहरादून में बारिश के बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.

Last Updated : Apr 8, 2019, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details