मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग पर बीते रात पर्यटकों को सड़क किनारे गुलदार बैठा नजर आया. पर्यटकों ने गुलदार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मसूरी देहरादून मार्ग में गलोगी धार के पास गुलदार के दिखने पर पर्यटकों ने उसका वीडियो बना लिया. वीडियो में गुलदार शांत बैठा नजर आ रहा है. मसूरी रोड में गुलदार दिखने पर डीएफओ मसूरी कहकशां नसीम ने कहा कि वन विभाग के कर्मचारियों को रात में गश्त लगाने और लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
रोड किनारे बैठा दिखाई दिया गुलदार पढ़ें- घर के आंगन से बच्ची को उठा ले गया बाघ, मिला क्षत-विक्षप्त
बता दें कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर अक्सर गुलदार नजर आते रहते हैं. पहले गुलदार शीतकाल में नजर आते थे, लेकिन इस बार जून में ही गुलदार दिखने लगे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों रोड पर वाहनों की आवाजाही कम होने के कारण गुलदार रोड पर आ गया था. डीएफओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार जंगली जानवर लगातार मसूरी-देहरादून मार्ग व आसपास के क्षेत्रों में नजर आ रहे हैं. इससे पहले झड़ीपानी में हिरन और भालू नजर आए थे.