उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

11 फरवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा लेगी जीटीसी कमेटी - देहरादून की खबर

उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा लेने 11 फरवरी को जीटीसी कमेटी देहरादून पहुंचेगी. भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से जीटीसी को गठित किया गया है. जीटीसी तैयारियों का जायजा लेने के साथ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगी.

dehradun
38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी

By

Published : Feb 4, 2020, 6:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में अगले साल प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में प्रदेश सरकार जुटी हुई है. वहीं राष्ट्रीय खेल की तैयारियों का जायजा लेने भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से गठित जीटीसी कमेटी आगामी 11 फरवरी को देहरादून पहुंच रही है. जीटीसी कमेटी ना सिर्फ राज्य में चल रही राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा लेगी, बल्कि अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगी.

इस सिलसिले में भारतीय ओलंपिक संघ ने उत्तराखंड खेल सचिव बृजेश कुमार संत को एक पत्र भेजकर अवगत कराया है कि उत्तराखंड में खेलों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जीटीसी कमेटी का गठन किया है. जो जल्द ही देहरादून पहुंचकर प्रदेश में चल रही तैयारियों का जायजा लेगी. इसके साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगी.

38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी

ये भी पढ़े: बजट सत्र: सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में उठाया लापता सैनिक का मुद्दा

36वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन इसी साल नवंबर महीने में गोवा में होना है, इसके साथ ही 37वें राष्ट्रीय खेल छत्तीसगढ़ में और 38वें राष्ट्रीय खेल को उत्तराखंड में प्रस्तावित माना जा रहा है, लेकिन इसका फैसला भारतीय ओलंपिक संघ की जीटीसी कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर ही होगा, हालांकि इस बार सरकार को पूरी उम्मीद है कि बेहतर तैयारियों के चलते छत्तीसगढ़ से पहले उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details