देहरादूनः मशहूर शायर डॉ. राहत इंदौरी के निधन पर उत्तराखंड में भी शोक की लहर है. राहत इंदौरी मुशायरों और महफिलों के लिये कई दफा देहरादून आए थे. आखिरी बार 15 अप्रैल को ई-कवि सम्मेलन के रूप में आयोजित ग्राफिक एरा की सालाना महफिल में डॉ. राहत इंदौरी ने 'रोज तारों की नुमाइश में खलल पड़ता है, चांद पागल है अंधेरे में निकल पड़ता है..' सुनाकर दुनिया भर में उनके चाहने वाले श्रोताओं पर अपने शब्दों और अंदाज का जादू चलाया. उन्होंने ई-कवि सम्मेलन में कई शेर सुनाए थे. कोरोना के कारण इस बार ई-सम्मेलन रखा गया था.
ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने शोक व्यक्त हुए कहा कि उन्हें ग्राफिक एरा बहुत भाता था. वर्ष 2018 में उन्हें ग्राफिक एरा काव्य गौरव सम्मान से भी नवाजा गया था. कोरोना काल में डॉ. राहत इंदौरी ने ग्राफिक एरा के ई-कवि सम्मेलन में शामिल होकर लाखों लोगों को भावमुग्ध कर दिया था. बता दें कि राहत इंदौरी कोरोना संक्रमित थे. उनकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई.