उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर पहुंचाया गया अप्रैल महीने का राशन - ऋषिकेश न्यूज

ऋषिकेश में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में मध्यम और गरीब लोगों को खाद्य सामग्री वितरित करने के लिए अप्रैल महीने का राशन सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर पहुंचा दिया गया है.

rishikesh lockdown
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंचाया गया राशन

By

Published : Apr 7, 2020, 2:16 PM IST

ऋषिकेश:कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है, इस महामारी के कारण लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में मध्यम और गरीब परिवारों में आर्थिक संकट गहरा गया है. हालांकि राज्य सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को राशन बाटने के लिए अप्रैल महीने तक का खाद्यान्न सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को मुहैया करवाया जा रहा है. वहीं, जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन लोगों के लिए प्रशासन स्थानीय लोगों से मदद का हाथ बढ़ाने की अपील कर रहा है.

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंचाया गया राशन

दरअसल, लॉकडाउन के चलते गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करना प्रशासन के लिए अब टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. हालांकि, प्रशासन की ओर से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर अप्रैल महीने तक का खाद्यान्न राशन कार्ड धारकों को वितरित करने के लिए भेजा जा चुका है. लेकिन अब समस्या उन लोगों के लिए है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है.

ये भी पढ़ें: CORONA: तब्लीगी जमात से लौटे पांच लोगों में कोरोना पॉजिटिव, ड्रोन से रखी जा रही नजर

वहीं, उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ने ऋषिकेश की जनता से अपील की है, कि इस आपात स्थिति मे जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आएं. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर कोई मदद के लिए राशन सामग्री देना चाहता है, तो तहसील परिसर में बनाए गए भंडारण गृह में दे सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details