ऋषिकेश:कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है, इस महामारी के कारण लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में मध्यम और गरीब परिवारों में आर्थिक संकट गहरा गया है. हालांकि राज्य सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को राशन बाटने के लिए अप्रैल महीने तक का खाद्यान्न सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को मुहैया करवाया जा रहा है. वहीं, जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन लोगों के लिए प्रशासन स्थानीय लोगों से मदद का हाथ बढ़ाने की अपील कर रहा है.
दरअसल, लॉकडाउन के चलते गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करना प्रशासन के लिए अब टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. हालांकि, प्रशासन की ओर से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर अप्रैल महीने तक का खाद्यान्न राशन कार्ड धारकों को वितरित करने के लिए भेजा जा चुका है. लेकिन अब समस्या उन लोगों के लिए है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है.