उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छी खबरः प्रदेश के कई छोटे इलाकों में शुरू होगी हेली सेवा - उड़ान योजना समाचार

हेली सेवाओं के विस्तार को लेकर सरकार जल्द ही प्रदेश के कई जिला मुख्यालयों में हेली सेवाओं की शुरुआत करेगी. भारत सरकार द्वारा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत उत्तराखंड में हेली सेवाओं को लेकर कई रूट्स अवार्ड किया गया है.

regional connectivity scheme news, रीजनल कनेक्टिविटी स्किम समाचार
रीजनल कनेक्टिविटी स्किम.

By

Published : Jan 5, 2020, 9:03 PM IST

देहरादून : प्रदेश में हेली सेवाओं के विस्तार को लेकर सरकार जल्द ही प्रदेश के कई जिला मुख्यालयों पर हेली सेवाओं की शुरुआत करने जा रही है. केंद्र सरकार से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत अवॉर्ड हुए कई रूट्स के बाद प्रदेश के मुख्य सचिव उत्तर कुमार सिंह ने यह जानकारी दी.

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत उत्तराखंड में हेली सेवाओं को लेकर कई रूट्स को अवार्ड कर दिया गया है , जिसके बाद प्रदेश में अब हेली सेवाओं का ज्यादा और बेहतर विस्तार हो पाएगा. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा उड़ान योजना के तहत गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र को जोड़ा गया है, जिसमें पिथौरागढ़ से हिंडन और देहरादून से उड़ान शुरू कर दी गई है.

रीजनल कनेक्टिविटी स्किम.

यह भी पढ़ें-श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज में फूड कमेटी का गठन, भोजन की गुणवत्ता पर रखेगी नजर

उन्होंने कहा कि अब भारत सरकार से अप्रूवल मिलने के बाद हेली सेवा से प्रदेश के अन्य जिलों को भी जोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details