उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष जेएन नौटियाल को झटका, सुविधाओं पर लगी रोक, जानिये वजह

Jananand Nautiyal Facilities भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष जनानंद नौटियाल बिना अनुमति के तमाम सुख सुविधाओं का लाभ ले रहे थे, लेकिन अब उन्हें ये सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी. शासन ने उनको मुहैया कराई जा रही सभी सुविधाओं पर रोक लगा दी है. जेएन नौटियाल पर काफी रुपए खर्च हो रहा था.

Indian Medical Council Uttarakhand
भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड

By

Published : Aug 18, 2023, 9:03 PM IST

देहरादूनःभारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष जनानंद नौटियाल को मिल रही सभी सुविधाओं पर शासन ने रोक लगा दी है. बताया जा रहा है कि बिना अनुमति के ही जेएन नौटियाल तमाम सुविधाओं का लाभ उठा रहे थे. इसके अलावा वाहन तेल खर्च में काफी रुपए वहन हो रहा था. जिसके चलते चिकित्सा परिषद पर अतिरिक्त भार पड़ रहा था. लिहाजा, जेएन नौटियाल को मुहैया कराई जा रही तमाम सुविधाओं पर रोक लगा दी गई है.

दरअसल, भारतीय चिकित्सा परिषद में अध्यक्ष की नियुक्ति संयुक्त प्रांत (आयुर्वेदिक, यूनानी तिब्बी, चिकित्सा पद्धति) अधिनियम 1939 के तहत की जाती है. इसी अधिनियम के जरिए डॉक्टर जनानंद नौटियाल की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुई है, लेकिन नियुक्ति पत्र में किसी भी तरह की सुविधाएं दिए जाने का जिक्र नहीं है. बावजूद इसके नौटियाल, तमाम सुविधाओं का लाभ उठा रहे थे.

अनु सचिव ओमकार सिंह की ओर से जारी पत्र

बताया जा रहा है कि भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंडके अध्यक्ष डॉक्टर जेएन नौटियाल बिना अनुमति के ही तमाम सुविधाओं का लाभ उठा रहे थे. जिसके तहत अध्यक्ष नियुक्ति होने के बाद से ही नौटियाल हर महीने 52 हजार रुपए भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के कोष से ले रहे थे. जिसमें 35 हजार रुपए मानदेय, 15 हजार रुपए अन्य भत्ता और 2 हजार रुपए फोन भत्ता शामिल था.
ये भी पढ़ेंःकोटद्वार में प्रोटोकॉल का उल्लंघन! कान पर फोन, सीएम को सलामी, नप गया ऑफिसर

इसके अलावा जेएन नौटियाल अवैध रूप से निजी सचिव, वाहन चालक और चतुर्थ श्रेणी स्तर पर कर्मचारी नियुक्ति किए थे. जिस पर हर महीने 42 हजार रुपए का अतिरिक्त भार परिषद पर पड़ रहा था. इतना ही नहीं हर महीने हजारों रुपए वाहन के तेल पर भी खर्च हो रहा था. ऐसे में उनकी तमाम सुविधाओं पर रोक लगा दिया गया है.

आयुष विभाग अपर सचिव विजय कुमार जोगदंडे की ओर से जारी पत्र

वहीं, वित्तीय अनियमितता के मामले को लेकर आयुष विभाग के अपर सचिव विजय कुमार जोगदंडे ने 27 जुलाई 2023 को भारतीय चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार को आदेश जारी किया था. जारी आदेश में इस बात का जिक्र किया गया है कि भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष जनानंद नौटियाल को जो सुविधाएं दी जा रही हैं, वो राज्य सरकार की अनुमति के बिना दी जा रही है.

जो न सिर्फ परिषद के एक्ट की व्यवस्था का उल्लंघन है. बल्कि, यह वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में भी आता है. जिसके चलते भारतीय चिकित्सा परिषद की ओर से अध्यक्ष जेएन नौटियाल को बिना शासन की स्वीकृति के दी जा रही सुविधाओं को तत्काल प्रभाव से रोका जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details