देहरादून:राजकीय दून मेडिकल कॉलेज ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम को लेकर 200 स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर अप्लाई कर दिया है. जिसके बाद दून अस्पताल में भी बेडों की संख्या बढ़ाने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. अस्पताल में 850 बेड बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.
अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज में एनएमसी से 200 स्टूडेंट की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर अप्लाई कर दिया है. उन्होंने बताया कि उसके लिए अस्पताल में बेड बढ़ाने की तैयारियां भी तेजी से की जा रही हैं. दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में 850 बेड अरेंज करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है और इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
दून मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रों की संख्या बढ़ाने की तैयारी. उन्होंने बताया कि महिला अस्पताल के निकट नई बिल्डिंग बनकर तैयार है और यह बिल्डिंग अस्पताल को जल्द हैंड ओवर कर दी जाएगी. इस इमारत में ढाई सौ बेड की व्यवस्थाएं की जा रही है, जिसके बाद एमबीबीएस के 200 स्टूडेंट्स के लिए अस्पताल लगभग तैयार हो जाएगा.
पढ़ें:आर्मी सेंटर में पोस्टल बैलेट से हुई छेड़छाड़? हरीश रावत ने वायरल किया वीडियो
बता दें कि, जैसे-जैसे मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स की संख्या और फैकल्टी बढ़ती है, उसी तरह एमबीबीएस स्टूडेंट्स को लेकर भी मेडिकल कॉलेज में अप्लाई करता है. इस दिशा में एमसीआई और एनएमसी की टीम अस्पताल में विजिट करती है और जब उन्हें लगता है कि अप्लाई की गई संख्या में मेडिकल कॉलेज बच्चों को पढ़ाने में सक्षम है, तब इसकी अनुमति प्रदान कर दी जाती है.