देहरादून:पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर नई पहल शुरू की गई है. अब पहाड़ की खूबसूरत वादियों की सैर करने के लिए पर्यटकों को ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने ट्रैकिंग पैकेज में 30 से 50 फीसदी तक का छूट देने का निर्णय लिया है.
पढ़ें- शिक्षक-पुस्तक आंदोलन: छात्रों को मिला कांग्रेसी विधायक हरीश धामी का समर्थन
ऑफ सीजन में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जीएमवीएन ने पहली बार ट्रैकिंग पैकेज में 30 से 50 फीसदी छूट देने का निर्णय लिया है. जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को अच्छा खासा फायदा होगा. साथ ही विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए निगम ने 21 बुग्याल, ताल और बर्फीले क्षेत्रों से लगे ट्रैक को सूचीबद्ध किया है, जो विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहते हैं. अगस्त महीने के लिए इस ट्रैकिंग पैकेज की बुकिंग जुलाई से ही शुरू हो जाएगी.