उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश एम्स में युवती की सफल सर्जरी, अब दाम्पत्य जीवन होगा बेहतर - Life changing female in AIIMS Rishikesh

एम्स ऋषिकेश में पुनर्निर्माण और कॉस्मेटिक-प्लास्टिक स्त्री रोग विभाग द्वारा 23 साल की युवती की नर्व स्पेयरिंग रिडक्शन क्लिटोरोप्लास्टी सर्जरी सफलता पूर्वक की गई.

aiims
युवती का नर्व स्पेयरिंग रिडक्शन क्लिटोरोप्लास्टी सर्जरी

By

Published : Feb 18, 2020, 10:39 PM IST

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में लाइफ ट्रांसफॉर्मिंग फीमेल कॉस्मेटिक जननांग सर्जरी की सुविधा भी शुरू हो चुकी है. संस्थान के पुनर्निर्माण और कॉस्मेटिक-प्लास्टिक स्त्री रोग विभाग द्वारा 23 साल की युवती की नर्व स्पेयरिंग रिडक्शन क्लिटोरोप्लास्टी सर्जरी किया गया. जिसके बाद युवती दाम्पत्य जीवन के लिए भी पूरी तरह फिट हो चुकी है. जननांग विकृति का इलाज कर पूर्ण स्त्रीत्व प्रदान करने वाला एम्स ऋषिकेश उत्तर देश का पहला संस्थान बन गया है. इसके साथ ही संस्थान ने मेडिकल साइंस के क्षेत्र में नई बुलंदी हासिल कर ली है.

एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि हरिद्वार निवासी एक युवती के लिए जननांग विकृति का कारण एक गंभीर चिंता का विषय था. बेटी के घर बसाने और बेहतर भविष्य को लेकर पिता ने भी देश के विभिन्न बड़े और नामी मेडिकल संस्थानों में उसका परीक्षण कराया. लेकिन, सभी अस्पतालों से निराश होने के बाद अंत में बेटी की शारीरिक विकृति के समुचित उपचार को लेकर उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश की ओर रुख किया.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राज्यपाल, 32 छात्रों को मिला स्वर्ण पदक

एम्स निदेशक रविकांत ने बताया कि रोगी की जांच पुनर्निर्माण और कॉस्मेटिक-प्लास्टिक स्त्री रोग विभाग के प्रमुख डॉ. नवनीत मैगन की देख-रेख में की गई. जिसका कैरियोटाइप और हार्मोनल प्रोफाइल दोनों ही एक आम महिला की भांति सामान्य था. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्लभ मामला था, जो डॉक्टरों की टीम ने नर्व स्पेयरिंग रिडक्शन क्लिटोरोप्लास्टी तकनीक के माध्यम से सफल कर दिखाया.

वहीं ऑपरेटिंग सर्जन डॉ. नवनीत मैगन ने बताया कि युवती का क्लिटोरिस पुरुष लिंग आकृति का था. उन्होंने बताया कि दो घंटे तक चली इस सर्जरी में चिकित्सीय टीम इसे सामान्य रूप देने में सफल रही. यह पूरी तरह से युवती के जीवन को बदलने वाली सर्जरी थी. अब युवती एक सामान्य जीवन जी सकती है. उन्होंने बताया कि युवती दाम्पत्य जीवन के लिए भी पूरी तरह फिट हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details