ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में लाइफ ट्रांसफॉर्मिंग फीमेल कॉस्मेटिक जननांग सर्जरी की सुविधा भी शुरू हो चुकी है. संस्थान के पुनर्निर्माण और कॉस्मेटिक-प्लास्टिक स्त्री रोग विभाग द्वारा 23 साल की युवती की नर्व स्पेयरिंग रिडक्शन क्लिटोरोप्लास्टी सर्जरी किया गया. जिसके बाद युवती दाम्पत्य जीवन के लिए भी पूरी तरह फिट हो चुकी है. जननांग विकृति का इलाज कर पूर्ण स्त्रीत्व प्रदान करने वाला एम्स ऋषिकेश उत्तर देश का पहला संस्थान बन गया है. इसके साथ ही संस्थान ने मेडिकल साइंस के क्षेत्र में नई बुलंदी हासिल कर ली है.
एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि हरिद्वार निवासी एक युवती के लिए जननांग विकृति का कारण एक गंभीर चिंता का विषय था. बेटी के घर बसाने और बेहतर भविष्य को लेकर पिता ने भी देश के विभिन्न बड़े और नामी मेडिकल संस्थानों में उसका परीक्षण कराया. लेकिन, सभी अस्पतालों से निराश होने के बाद अंत में बेटी की शारीरिक विकृति के समुचित उपचार को लेकर उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश की ओर रुख किया.