ऋषिकेश:रायवाला थाना क्षेत्र में मोतीचूर फ्लाईओवर पर एक ट्रक ने लोडर वाहन (छोटा हाथी) को टक्कर मार दी. इस हादसे में सात की बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि चार अन्य लोगों घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है.
मोतीचूर फ्लाईओवर पर ट्रक ने 'छोटे हाथी' को मारी टक्कर, मासूम की मौत, चार अन्य घायल - मासूम बच्ची की मौत
देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे (road accident in Raiwala) में मासूम बच्ची की मौत हो (Girl died in road accident) गई. वहीं, चार अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में लिया है.
थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी के मुताबिक सोमवार को मोतीचूर फ्लाईओवर पर पंचर होने के बाद चालक टायर बदल रहा था. इसी बीच हरिद्वार से तेज गति में आ रहे ट्रक ने लोडर वाहन को टक्कर मार दी (road accident in Raiwala). लोडर में सवार सात वर्षीय गोगो पुत्री नरेश निवासी सलेमपुर महदूद हरिद्वार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य सवार चार लोग हादसे में जख्मी हो गए.
पढ़ें-बेरीनाग में भीषण सड़क हादसा, 100 फीट गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौत
थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे. बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. आपात सेवा से घायल सुंदरी, अनुराधा, सोनिया और अज्ञात लोडर चालक को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. बच्ची के परिजनों की शिकायत पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बताया कि परिजन बच्ची को साथ लेकर बसंती माता मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे.