देहरादून : प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून अस्पताल को संचालित करने के लिए प्रशासन और मेडिकल कॉलेज का सिस्टम काम करता है, लेकिन अस्पताल में मरीजों की सेवा के लिए अब शहर के कुछ जागरूक लोग भी सामने आ रहे हैं . यही नहीं समाज के कुछ लोग गरीब मरीजों की सेवा के लिए गुप्त दान भी दे रहे हैं .
वहीं, गरीब मरीजों को जरूरत का सामान मिलने से अस्पताल प्रबंधन भी उत्साहित है .दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. टम्टा के मुताबिक, अस्पताल को पब्लिक का सहयोग लगातार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अस्पताल में भर्ती मरीजों को अस्पताल की ओर से मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाता है. वैसे ही एक एजेंसी ने मरीजों के तीमारदारों को दिन का भोजन नि:शुल्क मुहैया कराया है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के अस्पतालों में आज से इलाज महंगा, यहां देखें बढ़ी हुई दरों की लिस्ट