ऋषिकेश:लाॅकडाउन की वजह से स्थगित की गई ओपीडी की सुविधा को एम्स ऋषिकेश फिर से शुरू करने जा रहा है. अस्पताल प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के बाद इस महीने के अंतिम सप्ताह तक जनरल ओपीडी फिर से शुरू कर देगा. हालांकि इस दौरान, इमरजेंसी ओपीडी, टेलिमेडिसन ओपीडी और कोविड मरीजों के लिए विशेष ओपीडी दैनिक तौर से जारी रखी गई थी. वहीं, जनरल ओपीडी में आने वाले मरीजों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा.
बता दें कि, 24 मार्च को लाॅकडाउन की घोषणा होने के बाद से एम्स ऋषिकेश में जनरल ओपीडी बंद कर दी गई थी. आम मरीजों की समस्याओें को देखते हुए एम्स में शीघ्र ही जनरल ओपीडी फिर से शुरू होने वाली है. एम्स प्रशासन द्वारा इन दिनों व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. एम्स अस्पताल प्रशासन के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया की इसके लिए सभी विभागों के विशेषज्ञों से बात हो चुकी है, लगभग 15 दिनों के भीतर जनरल ओपीडी शुरू कर दी जाएगी.
एम्स में फिर से शुरू होगी जनरल ओपीडी,ऑनलाइन कराना होगा रजिस्ट्रेशन - ओपीडी एम्स ऋषिकेश
लाॅकडाउन की वजह से स्थगित की गई ओपीडी की सुविधा को एम्स ऋषिकेश फिर से शुरू करने जा रहा है. अस्पताल प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के बाद इस महीने के अंतिम सप्ताह तक जनरल ओपीडी फिर से शुरू कर देगा.
एम्स
पढ़ें:गैरसैंण बनी उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दी स्वीकृति
प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया की ओपीडी शुरू करने से पहले डाॅक्टरों के बैठने की जगह, मरीजों और तीमारदारों के लिए उचित व्यवस्था और सैनिटाजर और मास्क आदि सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है.