ऋषिकेश: लोकतंत्र का पर्व आते ही कई जगह चुनाव बहिष्कार की बातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में ऋषिकेश तहसील के अंतर्गत आने वाले बाढ़ प्रभावित गांव गौहरीमाफी के ग्रामीणों ने भी चुनाव बहिष्कार का एलान किया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बाढ़ सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई है. लिहाजा उन्होंने इस बार चुनाव बहिष्कार का मन बना लिया है.
पढ़ें-प्रदेश के 78 लाख 54 हजार वोटर्स बनेंगे भाग्यविधाता, 30 से 39 उम्र के सबसे ज्यादा मतदाता
बता दें कि गौहरीमाफी के ग्रामीणों का आक्रोश जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के खिलाफ है. ग्रामीणों का कहना है कि गौहरीमाफी क्षेत्र में हर साल बाढ़ आती है. जिसमें अक्सर उनका घर और खेती दोनों तबाह हो जाते है. इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण काफी लंबे समय से नदी के दोनों ओर बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने की मांग कर रहे है, ताकि बारिश के दौरान उन्हें नुकसान न उठाना पड़े. ग्रामीणों का आरोप है कि न कोई जनप्रतिनिधि और न प्रशासन उनकी इस मांग पर ध्यान दे रहा है.