उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में गढ़वाल जल संस्थान को खाली करना होगा ऑफिस, विरोध में कर्मचारियों ने दिया धरना - मसूरी की ताजा खबरें

Garhwal Jal Sansthan will vacate the office मसूरी में गढ़वाल जल संस्थान को कार्यालय चार सितंबर तक खाली करना होगा. ये आदेश कोर्ट ने दिया है. वहीं, टाउनहॉल या मसूरी में कार्यालय को शिफ्ट नहीं किया जाता है, तो भिलाडू में जल संस्थान की भूमि पर कार्यालय बनाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 18, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 6:34 PM IST

गढ़वाल जल संस्थान को खाली करना होगा ऑफिस

मसूरी:गढ़वाल जल संस्थान को चार सितंबर तक अपना कार्यालय खाली करना होगा, क्योंकि न्यायालय ने इसके आदेश दिए हैं. शहर में कार्यालय में लिए भवन नहीं मिलने के कारण कार्यालय को आठ किलोमीटर दूर भिलाडू में शिफ्ट करने की योजना अधिकारियों द्वारा बनाई जा रही है. जिससे शहरवासियों को जल संस्थान से जुड़े कामों को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं, उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ द्वारा टाउन हॉल में नगर पालिका परिषद, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और सरकार के खिलाफ टाउन हॉल के मुख्य गेट पर सांकेतिक धरना दिया गया. इसी बीच उन्होंने सरकार से जल्द मसूरी जल संस्थान के कार्यालय को जगह उपलब्ध कराने की मांग की है.

मसूरी जल संस्थान के कार्यालय को जगह उपलब्ध कराने की उठी मांग

जल संस्थान को 4 सितंबर तक भवन खाली करने के आदेश :मसूरी गढवाल जल संस्थान के अधिशासी अभिंयता अमित कुमार ने बताया कि पहले मसूरी गढवाल जल संस्थान का कार्यालय बहुउद्देशीय टाउन हॉल में संचालित किया जाता था. इसी बीच टाउन हॉल के नवीनीकरण का कार्य शुरू होने पर कार्यालय निजी मकान में शिफ्ट कर दिया था. इसी बीच भवन स्वामी ने कोर्ट में याचिका दाखिल की. जिस पर न्यायालय ने जल संस्थान को 4 सितंबर तक भवन खाली करने के आदेश दिए हैं.

मसूरी जल संस्थान के कार्यालय को जगह उपलब्ध कराने की उठी मांग

भिलाडू स्थित जल संस्थान की भूमि पर कार्यालय बनाने पर विचार:अमित कुमार ने बताया कि 4 सितंबर तक कार्यालय को अन्य जगह शिफ्ट किया जाना है, लेकिन पूर्व में नगर पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी गढ़वाल जल संस्थान के कार्यालय को नगर पालिका परिषद के साथ लगी भूमि में बनाने को लेकर सहमति बनी थी. पालिका के बोर्ड से भी उक्त प्रस्ताव को पास किया गया था, लेकिन पालिका परिसर में कार्यालय को बनने में दो साल से अधिक समय लग जाएगा. वर्तमान में उनके पास मसूरी शहर में कार्यालय के लिये कोई जगह उपलब्ध नहीं है. ऐसे हालातों में मसूरी गढ़वाल जल संस्थान को मसूरी से 8 किलोमीटर दूर भिलाडू स्थित जल संस्थान की भूमि पर कार्यालय बनाने पर विचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:मसूरी मॉल रोड के काम में देरी पर भड़के एसडीएम, कहा- सड़क की दुर्दशा पर शर्म नहीं आती

टाउनहॉल की छत पर कार्यालय को शिफ्ट करने की मांग:उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और नगर पालिका प्रशासन से मसूरी के नवनिर्मित टाउनहॉल की छत पर कुछ समय के लिये जल संस्थान के कार्यालय को शिफ्ट करने की मांग की है, लेकिन टाउनहॉल मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के पास है और इसे नगर पालिका को हस्तांतरित किया जाना है. जिसमें अभी समय लगेगा. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि टाउनहॉल या मसूरी में कार्यालय को शिफ्ट किया जाए, लेकिन अगर नहीं हो पाया तो मसूरी के भिलाडू में जल संस्थान की भूमि पर कार्यालय को बनाया जाएगा.

23 अगस्त जल संस्थान कर्मचारी करेंगे सामूहिक अवकाश:उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सेमवाल और संरक्षक रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि मसूरी में जल संस्थान का कार्यालय उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद 4 सितंबर को खाली किया जाना है, लेकिन अभी तक विभाग के पास कार्यालय के लिए कोई भी जगह उपलब्ध नहीं है. ऐसे में पूर्व में टाउन हॉल के निर्माण से पहले टाउन हॉल की जगह के एक भाग में गढ़वाल जल संस्थान का कार्यालय था और यह तय किया गया था कि टाउन हॉल के निर्माण के बाद उनके कार्यालय को टाउन हॉल में शिफ्ट कर दिया जाएगा, लेकिन नगर पालिका और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर 23 अगस्त से पहले कार्यालय के लिये जगह उपलब्ध नहीं कराई जाती, तो 23 अगस्त को सभी विभाग के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और उसके बाद 25 अगस्त को प्रदेश भर में सभी जल संस्थान के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
ये भी पढ़ें:मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार

Last Updated : Aug 18, 2023, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details