उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक गोपाल रावत का निधन, कैंसर से थे पीड़ित - CM mourns the death of MLA Gopal Rawat

गंगोत्री विधानसभा से भाजपा विधायक गोपाल रावत का देहरादून के गोविंद अस्पातल में निधन हो गया. गोपाल रावत कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे. इसके अलावा पीलिया की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हुई थे.

gopal
गोपाल

By

Published : Apr 22, 2021, 5:37 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 6:01 PM IST

देहरादूनःउत्तरकाशी जिले की गंगोत्री विधानसभा के विधायक गोपाल रावत का गुरुवार को निधन हो गया. भाजपा विधायक गोपाल रावत लंबे वक्त से कैंसर से पीड़ित थे. हाल ही में उन्हें पीलिया की शिकायत पर देहरादून के गोविंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका निधन हो गया.

सीएम तीरथ ने विधायक गोपाल रावत के निधन पर संवेदना प्रकट की

ये भी पढ़ेंः काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा कोरोना पॉजिटिव

गोपाल रावत को कैंसर की शिकायत थी. इसके कारण मुंबई के कैंसर अस्पताल में भर्ती हुए थे. मुंबई कैंसर अस्पताल में स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद वे उत्तराखंड वापस लौट आए थे. हाल ही में गोपाल रावत को पीलिया की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें देहरादून के गोविंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. करीब 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए गोपाल रावत का लगातार इलाज चल रहा था. लेकिन गुरुवार को अचानल गोपाल रावत की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद उनका निधन हो गया. गोपाल रावत के साथ उनके बेटे उनकी बेटी और मामी देहरादून के गोविंद अस्पताल में मौजूद हैं. गोपाल रावत के करीबी प्रदीप पंवार का कहना है कि उन्हें मुंबई के अस्पताल में काफी समय तक भर्ती रखा गया. उनके इलाज में हरसंभव प्रयास किए गए, लेकिन पीलिया ने उनकी जान ले ली.

गंगोत्री तय करती है प्रदेश की सरकार !

गंगोत्री सीट से भाजपा के दिग्गज नेता और विधायक गोपाल रावत गंगोत्री में एक जाना माना चेहरा थे. सौम्य स्वभाव के गोपाल रावत गंगोत्री सीट पर भाजपा की जान कहा जाता था. गंगोत्री सीट के लिए उत्तराखंड में माना जाता है कि इस सीट पर जीतने वाले व्यक्ति या दल की ही राज्य में सरकार बनती है. लिहाजा यह सीट हमेशा ही इन मान्यताओं के चलते राजनीतिक दलों के लिए भी बेहद खास रही है. गंगोत्री सीट पर भाजपा के गोपाल रावत कांग्रेस प्रत्याशी को कड़ा मुकाबला देते आए हैं. उन्होंने कई बार इस सीट से विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया है.

सीएम तीरथ ने शोक संवेदना व्यक्त की

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विधायक गोपाल रावत ने निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे गंगोत्री के विधायक श्री गोपाल रावत जी के निधन का दुःखद समाचार सुनकर आहत हूं. उनसे जुड़ी कई यादें मेरे स्मृति पटल पर ताजा हो गईं हैं, मन व्यथित है. बीते 17 अप्रैल को मैं उनकी कुशलक्षेम पूछने देहरादून के एक निजी अस्पताल में गया था"

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि "पार्टी हित और गंगोत्री वैली के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद किए जाएंगे. मेरी भगवान बद्री विशाल व बाबा केदार से यही प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. मेरी उनके परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं"

मंत्री गणेश जोशी ने किया ट्वीट

मंत्री गणेश जोशी ने भी विधायक गोपाल रावत ने निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा कि "गंगोत्री के मा० विधायक श्री गोपाल सिंह रावत जी के आकस्मिक निधन की सूचना से मन दुःखी है. परमपिता परमेश्वर से कामना है कि पुण्यआत्मा को अपने श्रीचरणो में स्थान दे और उनके परिवारजनो को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करे"

मंत्री गणेश जोशी ने जताया दुख

प्रीतम सिंह ने जताया दुख

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने गंगोत्री विधायक गोपाल रावत के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि "श्री गोपाल रावत जी का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करें"

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर जताया दुख
Last Updated : Apr 22, 2021, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details