देहरादूनः पूरे देश में होली की धूम मची हुई है. चुनावी राज्यों में भाजपा के नेता, विधायक, मंत्री खूब होली के हुड़दंग में सराबोर हैं. उत्तराखंड में हाल ही में हुए चुनावों में प्रचंड जीत से सरकार बनाने जा रही भाजपा के विधायक भी बेहद अलग अंदाज में होली मना रहे हैं. मसूरी से विधायक और कैबिनेट मंत्री रहे गणेश जोशी भी अपने कार्यकर्ताओं और विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ होली मना रहे हैं. गणेश जोशी का कहना है कि यह होली बेहद खास है, क्योंकि इस बार भाजपा ने कई तरह के मिथक तोड़े हैं. वहीं, ETV भारत से उन्होंने आगे की राजनीति के बारे में चर्चा की.
विधायक गणेश जोशी का कहना है कि उन्होंने इस बार भी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. लिहाजा इस जीत का जश्न वह अपने कार्यकर्ताओं और अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ मनाना चाहते हैं. वहीं, विधायक जोशी से जब यह पूछा गया कि आप देहरादून में हैं और बाकी तमाम दावेदार चाहे वह मंत्री हों या मुख्यमंत्री के दावेदार हों, दिल्ली में भाजपा दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आलाकमान उनका ध्यान रखेगा और पार्टी को यह पता है कि गणेश जोशी को कहां पर किस तरह से काम में लगाना है.