देहरादून:प्रदेश में केंद्र सरकार की ओर कई जिलों को नई सड़कों की सौगात दी गई है. ऐसे में सड़क से सफर को आसान और जाम मुक्त बनाने के लिए कुछ परियोजनाओं पर जल्द काम भी शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए केंद्र सरकार ने करीब 3000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं को सहमति दी है.
इस योजना के इसके तहत पर्यटक स्थल मसूरी में टू लेन सुरंग का भी निर्माण किया जाना है. जानकारी के अनुसार, पर्यटन सीजन में ट्रैफिक के भारी दबाव को देखते हुए राज्य के प्रस्ताव को केंद्र ने मंजूरी देते हुए करीब 3 किलोमीटर की टू लेन सुरंग को मंजूरी दी है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह के मुताबिक, इस पर जल्द काम शुरू होगा और इस योजना में करीब 450 करोड़ का खर्च आएगा. उधर, श्रीनगर गढ़वाल में भी एलिवेटेड बाईपास बनाया जाना है. जिसपर 750 करोड़ का खर्चा आना प्रस्तावित है. इसमें श्रीनगर से पौड़ी और कोटद्वार के लिए भी टू लेन को मंजूरी मिली है. पौड़ी जिले के प्रस्तावित ये दोनों प्रोजेक्ट करीब 1500 करोड़ के हैं.