उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: कांवड़ यात्रियों के लिए 6 दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप

गंगोत्री से जल लेकर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए 6 दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया. इस कैंप में 400 से अधिक श्रद्धालुओं का उपचार किया गया. श्रद्धालुओं को मुफ्त में प्राथमिक उपचार देकर दवाइयां दी गईं. साथ ही एक समय का मुफ्त भोजन भी उपलब्ध कराया गया.

कांवड़ यात्रियों के लिए फ्री मेडिकल कैंप

By

Published : Jul 26, 2019, 11:35 AM IST

ऋषिकेश: गंगोत्री से जल लेकर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए जाट महासभा द्वारा ऋषिकेश के चंद्रभागा पुल के पास 6 दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया. जिसमें कांवड़ियों का मुफ्त में चेकअप किया गया और दवाइयां भी बांटी गईं.

कांवड़ यात्रियों के लिए फ्री मेडिकल कैंप

जाट महासभा के संरक्षक सतवीर तोमर ने बताया कि शिव भक्तों का उपचार करने के लिए 6 दिनों तक मेडिकल कैंप लगाया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्तों का उपचार किया गया. वहीं, जाट महासभा के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि यह कैंप महासभा के सदस्यों के द्वारा आयोजित किया गया. जिसमें सभी लोगों को मुफ्त में दवाइयां और भोजन उपलब्ध कराया गया.

पढ़ें- जल्द शुरू होगी पंतनगर-पिथौरागढ़ हवाई सेवा, लखनऊ और चंडीगढ़ रूट के लिए भी उड़ान

शिव भक्तों का उपचार करने वाले डॉक्टर ने कहा कि यहां पर कई तरह की बीमारी से ग्रसित लोग पहुंचे थे, जिनका उपचार किया गया. जो लोग गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, उनको हायर सेंटर रेफर किया गया. उन्होंने बताया कि 400 से अधिक शिव भक्तों का यहां पर उपचार कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details