देहरादून:साइबर ठगी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इन दिनों ऑनलाइन लोन एप के जरिए लोगों को शिकार बनाया जा रहा है. हालांकि, यह मामला सीधे तौर पर साइबर ठगी से जुड़ा हुआ नहीं है, लेकिन कहीं ना कहीं इसके तार साइबर ठगी गिरोह से जुड़े हुए नजर आते हैं. ऐसा ही एक और मामला देहरादून में सामने आया है. एप के जरिए लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए गए.
बता दें, थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अमन सिंह बिष्ट से अलग-अलग एप के जरिये लोन दिलाने के नाम पर ठगों ने लाखों रुपये ठग लिए. साथ ही आरोपियों से पैसे वापस मांगे जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस मामले में पीड़ित ने नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ऐसे की गई ठगी ?
देहरादून के राजीव नगर निवासी अमन सिंह बिष्ट ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके मोबाइल पर ऑनलाइन लोन का मैसेज आया. पीड़ित ने मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया तो लिंक से स्नेफिट लोन नाम की एप डाउनलोड करके एप में मांगी गई जानकारी को भर दिया. पूरी जानकारी भरने के बाद पीड़ित के बैंक खाते में ₹ 4,800 जमा हो गए. इसके एक हफ्ते बाद पीड़ित के मोबाइल पर फोन आया और ₹ 4,800 रुपये के बदले ₹ 6,000 मांगे तो पीड़ित ने रुपये देने से मना कर दिया.