देहरादूनः शहर में किट्टी के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं. ताजा मामला प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत एक ज्वेलरी दुकान का संचालक किट्टी के नाम पर जमा की गई सैकड़ों लोगों की करीब करोड़ों की रकम लेकर फरार हो गया. ज्वेलर्स के घर और दुकान में लगे ताले को देखकर गुस्साए लोगों ने देर रात को प्रेम नगर थाने के बाहर हंगामा किया. पुलिस द्वारा लोगों की शिकायत के आधार पर जेवर्ल्स संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और पीड़ितों के बयान लेने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
देर रात प्रेम नगर थाने में लोगों ने शिकायत दर्ज कराई कि स्थानीय निवासी ज्वेलर्स संचालक महेश वर्मा और उसके दो बेटे मनजीत वर्मा और बॉबी वर्मा किट्टी चलाने का काम कर रहे थे.
ज्वेलर्स संचालक के यहां करीब 500 लोगों ने किट्टी डाल रखी थी.16 महीने तक प्रत्येक महीने एक हजार जमा कराए जाते थे इसके बदले सोने की ज्वेलरी या बीस हजार की धनराशि दी जाती थी. वहीं कुछ लोगों की रकम ज्यादा जमा करने के बाद बाइक दिए जाने का भी झांसा दिया गया था. इसके अलावा एक लाख से लेकर दो लाख तक की किट्टी डाली जाती थी. पिछले कुछ दिनों से लोग किस्त पूरी होने पर संचालक के चक्कर लगा रहे थे.