देहरादून:राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर के कोरोनेशन अस्पताल में शव लावारिस पड़े हैं. ना तो उन शवों को परिजन को सौंपा जा रहा है, ना ही शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
कोरोना संक्रमण काल में जहां मरीज अपने इलाज को लेकर दर-दर भटक रहे हैं, वहीं अस्पतालों में बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन जैसी जीवन रक्षक सुविधाओं का अभाव बना हुआ है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की धवस्त हो चुकी व्यवस्थाओं के बीच शवों का अंतिम संस्कार करना भी मुश्किल हो रहा है. कोरोनेशन अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में बीते पांच दिन से चार शव पड़े हुए हैं. ना ही उनके परिजनों ने आकर शव की मांग की है. ना ही स्वास्थ्य विभाग ने इन शवों का अंतिम संस्कार किया है.