उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Legends League Cricket 2023: देहरादून में फिर जुटेंगे दिग्गज क्रिकेटर, लीजेंड्स लीग के 4 मैच शेड्यूल - legends league cricket match

Legends League Cricket Match in Dehradun लीजेंड्स लीग क्रिकेट के चार मैच देहरादून में आयोजित किये जाएंगे. ये चारों मैच देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जाएंगे. जिसके लिए स्टेडियम अथॉरिटी को जानकारी दे दी गई है.

Legends League Cricket 2023
देहरादून में फिर जुटेंगे दिग्गज क्रिकेटर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 7, 2023, 6:33 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही देहरादून के इंटरनेशनल स्टेडियम में लीजेंड्स लीग के मैच होने जा रहे हैं. इसकी शुरुआत नवंबर महीने में होनी है. बीते साल की तरह इस बार भी लीजेंड्स लीग के चार मैच राजधानी देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रस्तावित हैं. खास बात यह है कि इस बार इन मैचों में भारतीय टीम की तरफ से गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान जैसे क्रिकेटर शामिल होंगे. देशी और विदेशी टीमों के लगभग 100 खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा बनते हैं.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के शहर संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा की मानें तो देहरादून, जम्मू कश्मीर, विशाखापट्टनम और रांची के साथ-साथ सूरत में इस सीरीज के 19 मैच खेले जाएंगे. जिसमें भारतीय टीम के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के वह खिलाड़ी शामिल होंगे जो कभी अपनी-अपनी टीमों के स्टार बल्लेबाज थे. राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाले चार मैचों में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे अभी यह साफ नहीं हो पाया है. इतना जरूर है कि स्टेडियम अथॉरिटी को इसके लिए जानकारी दे दी गई है. इससे पहले साल 2022 में भी रोड सेफ्टी लीजेंड्स सीरीज के मैच राजधानी देहरादून में हो चुके हैं. जिसमें युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान, ब्रांयव लारा, ब्रैटली जैसे खिलाड़ी हिस्सा ले चुके हैं.

पढे़ं-Cricket World Cup 2023 : भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के लिए चेपॉक पूरी तरह से तैयार, मैच की सभी टिकटें बिकी

राजधानी देहरादून में साल 2022 के बाद कोई भी बड़ा मैच नहीं हुआ है. ऐसे में उम्मीद यही जताई जा रही है कि इन मैचों से स्टेडियम की स्थिति में भी काफी हद तक सुधार हो सकता है. फिलहाल स्टेडियम में काफी बड़ी-बड़ी घास उगी है. स्टेडियम के चारों ओर गंदगी फैली हुई है. मैच से पहले दर्शकों के लिए यह ग्राउंड पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा. उम्मीद है कि देहरादून और आसपास के क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा एक बार फिर से स्टेडियम में दिखाई देगा.

पढे़ं-दुनिया के सबसे सुंदर स्टेडियम धर्मशाला में खेले जाएंगे 5 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच, इन खासियतों की वजह से मिली World में पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details