उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,जंगल में शव लटकता देख भाई के उडे़ होश - पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

25 वर्षीय युवक ने जंगल में पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. इसके पीछे के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

By

Published : Jul 15, 2019, 12:08 AM IST

मसूरी: 25 वर्षीय युवक ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सुबह के समय मृत युवक के भाई ने मसूरी-देहरादून मार्ग पर घनानंद इंटर कॉलेज के पास जंगल में अपने भाई को पेड़ से लटकता देखा तो उसके होश उड़ गए. इस घटना के बारे में उसने अपने परिजनों को बताया. वहीं मृतक के पिता ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत


मसूरी पुलिस एसएसआई मोहन सिंह ने बताया कि 25 वर्षीय प्रदीप बिष्ट पुत्र महावीर सिंह बिष्ट निवासी कवि निवास जेपी बैंड मसूरी का शव रविवार को पेड़ से लटका हुआ मिला. शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि युवक ने शनिवार की रात को आत्महत्या की होगी.

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का भी प्रयास कर रही है. सूत्रों के अनुसार मृतक ने मसूरी कैमल बैक रोड पर एक होटल लीज पर ले रखा था. पर्यटन सीजन में काम नहीं चलने के कारण वह लीज की रकम नही दे पा रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान था और हो सकता है कि यही कारण रहा कि उसने आत्महत्या की हो. वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. होटल के मालिक से भी पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details