उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेंगू पर पूर्व शहरी विकास मंत्री ने त्रिवेंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- लापरवाही पड़ रही भारी - Former Urban Development Minister Uttarakhand

पूर्व शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार मसूरी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला.

पूर्व शहरी विकास मंत्री ने डेंगू पर त्रिवेंद्र सरकार पर बोला हमला.

By

Published : Sep 15, 2019, 12:14 PM IST

मसूरी:पूर्व शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या पर प्रदेश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार डेंगू से निपटने के लिए पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं अस्पतालों में भी समुचित व्यवस्था नहीं है, जिस वजह से डेंगू के शिकार लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है.

पूर्व शहरी विकास मंत्री ने डेंगू पर त्रिवेंद्र सरकार पर बोला हमला.

पूर्व शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार मसूरी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला. प्रीतम पंवार ने कहा कि सरकार को डेंगू से निपटने के लिए ठोस रणनीति के तहत काम करना चाहिए था, परंतु ऐसा नहीं हुआ. वहीं उन्होंने नगर निगम के भी सारे दावे को फेल बताया. उन्होंने कहा कि शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था न होने के कारण भी डेंगू का मच्छर तेजी से पनप रहा है. इससे निपटने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए.

पढ़ें-ऋषिकेश नगर निगम के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर, बस्ती तोड़ने का मामला

उन्होंने प्रदेश सरकार को डेंगू के मामले में पूरी तरीके से फेल बताया बताया. वहीं देहरादून में अब तक 1788 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. इनमें निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या शामिल नहीं है. वही सरकारी आंकड़ों के हिसाब से डेंगू से अब तक 8 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details