देहरादून: उत्तराखंड के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के कई ठिकानों पर आज 30 अगस्त को विजिलेंस ने छापेमारी की. इस दौरान विजिलेंस की टीम ने हरक सिंह रावत के बेटे के कॉलेज से एक जनरेटर भी जब्त किया है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हरक सिंह रावत पर चुटकी ली है.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिफ्ट ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को स्वतंत्र संज्ञान लेना चाहिए, वो इसके पक्ष में है. इसके साथ ही उन्होंने हरक सिंह रावत पर तंज सकते हुए कहा कि पाप का घड़ा एक न एक दिन भर जाता है. हर जीच की एक सीमा होती है. एक समय के बाद सबको नीचे आना ही होता है. हर एक का अंत समय आता है. इसी तरह से भ्रष्टाचारियों का भी एक क्लाइमैक्स आता है जब उनके पाप का घड़ा भर जाता है.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्रवाई को सही बताया: वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड हाईकोर्ट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि कोर्ट ने सीबीआई जांच की बात कही है तो सरकार को इसे भी गंभीरता से लेना चाहिए. जांच में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, जो लोग भ्रष्टाचार में संलिप्त है, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
पढ़ें-Vigilance Raid: उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत पर विजिलेंस का शिकंजा, भ्रष्टाचार के मामले में कई ठिकानों पर छापेमारी
बेटे के कॉलेज में पहुंची टीम: बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के कई ठिकानों आज 30 अगस्त विजिलेंस ने छापेमारी की है. विजिलेंस की टीम हरक सिंह रावत के बेटे के कॉलेज में भी गई थी, जिसके बाद ही ये मामला राजनीति चर्चाओं में उठा हुआ है. गौरतलब हो कि त्रिवेंद्र सरकार में वन मंत्री रहने के दौरान हरक सिंह रावत पाखरो में टाइगर सफारी बनाने पर जोर देते रहे थे.
पेड़ काटने और अवैध निर्माण का मामला: इसके लिए पाखरो और कालागढ़ क्षेत्र में कई अवैध रूप से पेड़ काटे गए और अवैध निर्माण भी किया गया. इसके बाद NTCA ने शिकायत के आधार पर पहली बार प्रकरण को लेकर मौका मुआयना कर सबसे पहले जांच की. जांच में यह स्पष्ट हो गया कि यहां अवैध रूप से पेड़ काटे गए थे और बिना अनुमति के निर्माण भी किए गए थे.
पढ़ें-Harak Vigilance Raid: कॉलेज से बरामद हुए लाखों के सरकारी जनरेटर, बेटे से होगी पूछताछ, कांग्रेस ने सरकार को घेरा