देहरादून: मंगलवार को भारत का पहला राफेल लड़ाकू विमान मिल गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परंपरानुसार शस्त्र पूजा करके विमान में रक्षा सूत्र बांधा. दरअसल, फ्रांस ने मंगलवार को मेरिनेक एयर बेस पर भारत को पहला बहुप्रतीक्षित राफेल लड़ाकू विमान सौंप दिया है. वहीं, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राफेल विमान को सर्वश्रेष्ठ विमान बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि राहुल को लेकर 2 सवाल सामने हैं. पहला सवाल ये है कि राफेल युद्धक विमान के तौर पर कैसा है? असल में राफेल सर्वश्रेष्ठ विमान है और जिसका यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान ही नेगोशिएशन किया गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने तो सिर्फ इसमें छौंका लगाया है. दूसरा सवाल ये उठता है कि जो छौका लगाने में बेईमानी हुई है. वो अलग सवाल है, उसकी जांच आज नहीं तो कल जरूर होगी. लेकिन एस वेपन राफेल विमान एक श्रेष्ठ वेपन है और वे समूचे देश को इस मौके पर बधाई देना चाहते हैं.