देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आजकल ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर निकले हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में उनका मुकाबला सीधे वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से होने वाला है. पूर्व सीएम ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार की तुलना में उनके कार्यकाल का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. क्योंकि आने वाला चुनाव विकास, रोजगार और जनकल्याण की योजनाओं पर आधारित होगा.
पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि मेरा मुकाबला आगामी विधानसभा चुनाव में वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र से होगा. कांग्रेस पार्टी त्रिवेंद्र सरकार की विफलताओं को लक्ष्य बनाकर उन पर प्रहार करेगी. क्योंकि हमारे पास उनकी सरकार की तुलना में बेहतर विकास के रिकॉर्ड हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता दोनों सरकारों के रिकॉर्डों की तुलना करेगी और उसका निर्णय करेगी. वहीं, हरदा ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी पर राजनीतिक प्रहार करेंगे. हालांकि भाजपा का विश्वास अगर सीएम त्रिवेंद्र से हट गया, तो वो अपने प्रहार का लक्ष्य अवश्य बदल देंगे.