उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आगामी विधानसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सरकार से होगा सीधा मुकाबला: हरीश रावत

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में उनका मुकाबला सीधे वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से होने वाला है. क्योंकि उनके कार्यकाल में अच्छा काम हुआ है.

uttarakhand
हरीश रावत ने किया आपदा क्षेत्र का दौरा

By

Published : Aug 9, 2020, 1:56 PM IST

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आजकल ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर निकले हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में उनका मुकाबला सीधे वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से होने वाला है. पूर्व सीएम ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार की तुलना में उनके कार्यकाल का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. क्योंकि आने वाला चुनाव विकास, रोजगार और जनकल्याण की योजनाओं पर आधारित होगा.

पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि मेरा मुकाबला आगामी विधानसभा चुनाव में वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र से होगा. कांग्रेस पार्टी त्रिवेंद्र सरकार की विफलताओं को लक्ष्य बनाकर उन पर प्रहार करेगी. क्योंकि हमारे पास उनकी सरकार की तुलना में बेहतर विकास के रिकॉर्ड हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता दोनों सरकारों के रिकॉर्डों की तुलना करेगी और उसका निर्णय करेगी. वहीं, हरदा ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी पर राजनीतिक प्रहार करेंगे. हालांकि भाजपा का विश्वास अगर सीएम त्रिवेंद्र से हट गया, तो वो अपने प्रहार का लक्ष्य अवश्य बदल देंगे.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: लोकपाल नियुक्ति पर संजीव चतुर्वेदी ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश ने धारचूला-मुनस्यारी में आई आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार वहां के आपदा प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने में संकोच कर रही है. उन्होंने अपने आगे के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 10 अगस्त की रात मुनस्यारी पहुंचकर आपदाग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेंगे. अगले दिन बांसबगड़, गोरीछाल के इलाकों में जाकर वहां हुए नुकसान का जायजा लेंगे. साथ आपदाग्रस्त लोगों से भेंटकर उनसे वार्ता करेंगे. क्योंकि इन क्षेत्रों के लोगों से साल 1980 से गहरा संबंध रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details