हरिद्वार: जहां उत्तराखंड में आगामी चुनावों को लेकर भाजपा तैयारियों में जुटी (BJP engaged in preparations for elections) हुई है. वहीं, कांग्रेस में गुटबाजी (factionalism in congress) खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. हरीश रावत का एक बयान सामने आया है जिसे एक बार फिर से कांग्रेस में गुटबाजी को जोड़कर देखा जा रहा है.
दरअसल ताजा मामला पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) से जुड़ा है. हरीश रावत ने कहा कि, अफसोस की बात है कि उनके ही नेता उनके ट्वीट को आधा देखेंगे और आधा ही पढ़ेंगे. उन्होंने एक ट्वीट में जी-20 की बात की है. वो राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है, लेकिन साथ ही पूरी सरकार को आइना भी दिखाया है.
ये भी पढ़ें:मंत्री गणेश जोशी बोले- किसान विकास के लिए अफसर 20 दिन ऑफिस तो 10 दिन फील्ड में रहें