उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस का शिवालयों में जलाभिषेक अभियान शुरू, हरदा महंगाई के विरोध में रखेंगे मौन व्रत

आज कांग्रेस सभी जिलों में 12-12 शिवालयों में जलाभिषेक कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत अपने आवास पर महंगाई के खिलाफ उपवास पर बैठेंगे.

Former CM Harish Rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत

By

Published : Nov 5, 2021, 10:08 AM IST

Updated : Nov 5, 2021, 11:27 AM IST

देहरादून: जहां एक ओर पीएम मोदी के केदारनाथ के दौरे पर हैं. वहीं, आज कांग्रेस सभी जिलों में 12-12 शिवालयों में जलाभिषेक कर रही है. ऐसे में पूर्व सीएम हरीश रावत महंगाई के विरोध में आज मौन उपवास रखेंगे.

पूर्व सीएम व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा है कि,

आज मैं हरिद्वार में भगवान शिव का जलाभिषेक करूंगा, उसके बाद का मेरा दिन किसानों को समर्पित होगा और उसकी शुरुआत गौ माता को भोग लगाकर फिर लक्सर में मैं चीनी मिल के सामने किसानों के कुछ सवालों को जिनमें धान की खरीद ठीक से न होना, गन्ने का खरीद मूल्य घोषित होने में हो रहे विलंब, पिराई सत्र घोषित करने में हो रहे विलंब और इकबालपुर चीनी के लोगों का बकाया का भुगतान न होना और खाद मिलने में हो रही दिक्कत जैसे मुद्दों को मैं आगे लाऊंगा, उससे पहले मैं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष माननीय रविंद्र पुरी जी महाराज के श्रीचरणों में प्रणाम करने भी जाऊंगा.

हरदा महंगाई के विरोध में रखेंगे मौन व्रत.

पढ़ें-...तो बाबा केदार करेंगे BJP का कल्याण, 2022 के जरिए 2024 की राह होगी आसान

बता दें कि हरीश रावत दोपहर तीन बजे से एक घंटा मौन उपवास रखेंगे जिसके बाद गन्ने का खरीद मूल्य घोषित करो उद्घोष के साथ अपना मौन व्रत समाप्त करेंगे. बीते दिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पत्र लिया था. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर निशाना भी साधा था.

उन्होंने कहा कि साल 2019 में प्रधानमंत्री ने केदारनाथ दौरे के दौरान कई वादे किए थे. भाजपा सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल में सारे निर्माण कार्य अवरुद्ध हो गए हैं. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पांच नवंबर यानी आज सभी जिलों में 12-12 शिवालयों में जलाभिषेक करने का निर्णय लिया है.

Last Updated : Nov 5, 2021, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details