देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत अभी भी राजनीति में सक्रिय दिख रहे हैं. ऐसे में क्या वे एक बार फिर उत्तराखंड की सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं या वे इतनी भागदौड़ मुख्यमंत्री बनने के लिए रहे हैं. इन्हीं सवालों को लेकर ईटीवी भारत ने हरीश रावत के साथ खास बातचीत की...
ईटीवी भारत से बात करते हुए रावत ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री या किसी अन्य पद की लालसा नहीं है. वे उत्तराखंड के तमाम क्षेत्रों में इसलिए भागते हैं, ताकि वे लोगों को याद दिला सके कि जब वह मुख्यमंत्री थे तब लोगों के लिए भागकर काम किया थे. इसके साथ वे भागदौड़ में इसलिए लगे हैं ताकि एक बार कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर सकें.
पढ़ें-HRD मिनिस्टर की बेटी ने लॉ परीक्षा में किया टॉप, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
हरदा ने कहा कि वे कुर्सी के लिए नहीं लड़ रहे हैं. वह जो काम दस साल पहले कर सकते थे, वह तीन साल बाद नहीं कर पाएंगे. क्योंकि उन में इतनी ताकत नहीं बचेगी. उन्हें जो काम करना था वे कर चुके हैं, अब लोग उस काम को उदाहरण के रूप में याद रखें इसके लिए वे भागदौड़ कर रहे हैं. यही नहीं जब भी राज्य में किसी काम का जिक्र होगा या फिर किसी भी नीतिगत मामले का जिक्र होगा तो कहीं ना कहीं उसका श्रेय हरीश रावत को जाएगा.