उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बीजेपी के एक और नेता का निधन, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में ली अंतिम सांस - देहरादून समाचार

बीजेपी के नेता और हल्द्वानी के पूर्व नगर अध्यक्ष भुवन भंडारी लंबे समय से किडनी की समस्या से पीड़ित थे. जिन्हें रविवार को कृष्णा अस्पताल से दिल्ली रेफर किया गया था. आज मैक्स अस्पताल में उनका निधन हो गया. आज देर शाम उनका पार्थिव शरीर हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा. जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी और उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बीजेपी के नेता और हल्द्वानी के पूर्व नगर अध्यक्ष भुवन भंडारी (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 10, 2019, 5:15 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड बीजेपी के लिए आज का दिन भी दुखदायी भरा रहा. हल्द्वानी के पूर्व नगर अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता भुवन भंडारी का निधन हो गया है. वह दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती थे. किडनी फेल होने से भुवन भंडारी का निधन हुआ है. भुवन भंडारी का पार्थिव शरीर देर शाम हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा. उधर, उनके निधन के बाद प्रदेश में शोक की लहर है.


जानकारी के मुताबिक बीजेपी के नेता और हल्द्वानी के पूर्व नगर अध्यक्ष भुवन भंडारी लंबे समय से किडनी की समस्या से पीड़ित थे. जिन्हें रविवार को कृष्णा अस्पताल से दिल्ली रेफर किया गया था. आज मैक्स अस्पताल में उनका निधन हो गया. आज देर शाम उनका पार्थिव शरीर हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा. जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी और उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढे़ंःपर्वतारोहियों के शवों को रेस्क्यू करने के लिए चलाया जाएगा सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन


उत्तराखंड राजनीति में बीते चार दिनों में तीन बीजेपी नेताओं की मौत हो चुकी है. सबसे पहले वित्त मंत्री प्रकाश पंत का निधन अमेरिका में इलाज के दौरान हुआ था. बीते रोज भी देहरादून के पूर्व महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की मौत हो गई थी. वो भी बीते लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. वहीं, आज हल्द्वानी के पूर्व नगर अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता भुवन भंडारी का निधन हो गया है. उनके निधन के बाद प्रदेश की राजनीति, व्यापारिक और सामाजिक संगठन के लोगों में शोक की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details