देहरादूनःमहाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 38वां गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट आज से शुरू हो गया है. लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होते ही विवाद खड़ा हो गया है. देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से हटाए जाने से नाराज हीरा सिंह बिष्ट महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. मदन कोहली को देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आगाज के साथ ही विवाद, अध्यक्षी छिनने पर हीरा सिंह बिष्ट का धरना - धरने पर बैठे हीरा सिंह बिष्ट
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के बाहर पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट धरने पर बैठ गए हैं. हीरा सिंह बिष्ट देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से हटाए जाने से नाराज हैं. आज से ही स्पोर्ट्स कॉलेज में 38वां गोल्ड कप शुरू हो रहा है.
शुक्रवार से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और तनुष क्रिकेट एकेडमी के मैदान में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट के शुरू होते ही विवाद खड़ा हो गया है. हीरा सिंह बिष्ट ने गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी तरफ एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कोहली का कहना है कि हीरा सिंह बिष्ट हमारे साथी हैं. वह जो आरोप लगा रहे हैं वह निराधार हैं.
बता दें कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हुआ है. इसमें केंद्रीय विभागों की 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच छत्तीसगढ़ और सीएयू (जी) के बीच खेला जाना है. इसके अलावा दूसरा मैच तनुष क्रिकेट एकेडमी के मैदान में एफसीआई और एयरफोर्स की टीम के बीच होगा. प्रदेश में लोकप्रिय माने जाने वाले गोल्ड कप टूर्नामेंट का दर्शक बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं.