देहरादून: उत्तराखंड में गर्मियां बढ़ने के साथ वन विभाग की चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जंगलों में आग की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिलने लगी है. ऐसे में अब वन विभाग ने नया प्रयोग करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों का प्रभार सौंपा है, ताकि जिलों में वनाग्नि की घटनाओं को लेकर रोकथाम के लिए समीक्षाएं की जा सकें.
प्रदेश में पिछले 6 महीनों में 1200 हेक्टेयर से ज्यादा के जंगल जल चुके हैं. इन घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लोग घायल भी हुए हैं. अब तक करीब 37 लाख से ज्यादा का नुकसान आंका जा चुका है. लेकिन इसे तो अभी ट्रेलर के रूप में माना जा रहा है. क्योंकि गर्मियां नजदीक आते ही इन घटनाओं में और भी तेजी से बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है.
पढ़ें-महाकुंभ में आए सात साधु हुए कोरोना पॉजिटिव, हरिद्वार में चार दिन में मिले 300 संक्रमित