देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलने की घोषणा की तो विभिन्न विभागों ने भी इसके लिए प्रयास करने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में वन महकमा भी आगे आया है.वन विभाग करीब 400 से 500 करोड़ रुपए तक खर्च कर प्रदेश के करीब 100000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देने का खाका तैयार कर रहा है.
उत्तराखंड सरकार चुनावी वर्ष को देखते हुए बेरोजगारी के गर्म होते मुद्दे पर कुछ राहत पाने की कोशिश में है. इसके तहत राज्य सरकार युवाओं के लिए बंपर भर्तियां खोलने की तैयारी कर रही है. यही नहीं सरकार विभिन्न विभागों के माध्यम से भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार देने की रूपरेखा भी तैयार कर रही है. वन विभाग ने भी प्रदेश में रोजगार जनरेट करने के लिए करीब 500 करोड़ का बड़ा बजट खर्च करने का पूरा प्लान तैयार किया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में कोविड-19 को लेकर बदल गए नियम, जानिए क्या हुआ बदलाव?