ऋषिकेशःवीरपुर खुर्द क्षेत्र में परमार्थ निकेतन का विवादित गुरुकुल आश्रम आखिरकार वन विभाग ने ध्वस्तीकरण के लिए नीलाम कर दिया है. जिसके लिए बोली लगाई गई. जिसमें सबसे ऊंची बोली 57 लाख 35 हजार में तय हुई. वन विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह प्रक्रिया अपनाई है.
दरअसल, एक जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में वीरपुर खुर्द क्षेत्र में परमार्थ गुरुकुल आश्रम को वन भूमि पर माना था. जिसके बाद अदालत ने वन विभाग को आश्रम की बिल्डिंग को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए थे. वन विभाग ने ध्वस्तीकरण के लिए नीलामी की प्रक्रिया अपनाई. जिसे लेकर सार्वजनिक रूप से बिल्डिंग को ध्वस्त करने के लिए बोली लगाई गई है.